Azad Engineering Stock Price: आजाद इंजीनियरिंग के निवेशकों के लिए 6 जून का दिन बेहद खराब रहा। भारी बिकवाली के चलते दिन में शेयर ने बीएसई पर लगभग 11 प्रतिशत तक की गिरावट देखी और कीमत 1561 रुपये के लो तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 6 प्रतिशत गिरावट के साथ 1649.95 रुपये पर सेटल हुआ। बिकवाली की अहम वजह 780 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील है। इस लेन-देन में कंपनी के 48 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। शेयरों की यह संख्या कंपनी की 7.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। लेन-देन 1,640 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर हुआ।