Get App

Azad Engineering Block Deal: बिके ₹780 करोड़ के शेयर, कीमत ने लगाया 6% का गोता

Azad Engineering Share Price: कंपनी क्लीन एनर्जी, एयरोस्पेस, डिफेंस, तेल और गैस, और स्टैंडअलोन पावर सप्लाई (SPS) जैसे उद्योगों के लिए प्रिसीजन-फोर्ज्ड और मशींड कंपोनेंट्स बनाती है। आजाद इंजीनियरिंग का 740 करोड़ रुपये का IPO दिसंबर 2023 में आया था

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 06, 2025 पर 5:39 PM
Azad Engineering Block Deal: बिके ₹780 करोड़ के शेयर, कीमत ने लगाया 6% का गोता
Azad Engineering का मार्केट कैप घटकर 10500 करोड़ रुपये रह गया है।

Azad Engineering Stock Price: आजाद इंजीनियरिंग के निवेशकों के लिए 6 जून का दिन बेहद खराब रहा। भारी बिकवाली के चलते दिन में शेयर ने बीएसई पर लगभग 11 प्रतिशत तक की गिरावट देखी और कीमत 1561 रुपये के लो तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 6 प्रतिशत गिरावट के साथ 1649.95 रुपये पर सेटल हुआ। बिकवाली की अहम वजह 780 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील है। इस लेन-देन में कंपनी के 48 लाख शेयरों की खरीद-​बिक्री हुई। शेयरों की यह संख्या कंपनी की 7.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। लेन-देन 1,640 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर हुआ।

Azad Engineering क्लीन एनर्जी, एयरोस्पेस, डिफेंस, तेल और गैस, और स्टैंडअलोन पावर सप्लाई (SPS) जैसे उद्योगों के लिए प्रिसीजन-फोर्ज्ड और मशींड कंपोनेंट्स बनाती है। इसका मार्केट कैप घटकर 10600 करोड़ रुपये रह गया है। BSE के डेटा के मुताबिक, शेयर पिछले 3 महीनों में 26 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं केवल एक सप्ताह में इसने लगभग 7 प्रतिशत की गिरावट देखी है।

दिसंबर 2023 में लिस्ट हुई थी Azad Engineering

आजाद इंजीनियरिंग का 740 करोड़ रुपये का IPO दिसंबर 2023 में आया था। शेयर 28 दिसंबर 2023 को लिस्ट हुए थे। शेयर BSE पर अपने लिस्टिंग डे पर 677.1 रुपये पर बंद हुआ था। तब से लेकर अब तक यह लगभग 144 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। शेयर अभी तक 2,080 रुपये के रिकॉर्ड हाई तक गया है, जो 20 जून 2024 को क्रिएट हुआ था। रिकॉर्ड लो 1,128.40 रुपये 7 अप्रैल 2025 को देखा गया। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 60.32 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें