Big stocks : खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार को तोड़ दिया है। सेंसेक्स करीब 500 अंक टूटा है। निफ्टी भी 24300 के नीचे कारोबार कर रहा है। मिडकैप, और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली है। वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX भी करीब 6 फीसदी ऊपर है। एक्सिस बैंक के खराब नतीजों ने पूरे बैंकिंग सेक्टर पर दबाव डाला है। बैंक निफ्टी 700 अंक टूटा है। एक्सिस बैंक 5 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है ICICI बैंक भी 2 फीसदी नीचे दिख रहा है। हालांकि अच्छे नतीजों के बाद L&T में उछाल देखने को मिल रहा है। इस माहौल में सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल का कहना है कि आज RBL बैंक, एक्सिस बैंक और OFSS में एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं, TCS और नौकरी (NAUKRI)में तेजी देखने को मिल सकती है।