L&T Share Price: L&T फाइनेंस लिमिटेड में एक ब्लॉक डील के जरिए करीब 8.82 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई है। बायर्स और सेलर्स के बारे में डिटेल कनफर्म नहीं है लेकिन एक दिन पहले CNBC-TV18 ने सोर्सेज के हवाले से खबर दी थी कि प्राइवेट इक्विटी फर्म बेन कैपिटल, L&T फाइनेंस लिमिटेड में अपनी 3.54 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर एग्जिट कर सकती है। L&T फाइनेंस लिमिटेड एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है और इसका पुराना नाम L&T फाइनेंस होल्डिंग्स था।