Get App

L&T Finance में ब्लॉक डील के जरिए बिके 8.82 करोड़ शेयर, कीमत 3% चढ़ी

L&T Finance Share Price: यह सौदा 1,500 करोड़ रुपये की बेस प्राइस वैल्यूएशन पर हो सकता है। इस संभावित लेन-देन में बेन कैपिटल के साथ BNP पारिबा फाइनेंशियल SNC, एडवाइजर के रूप में शामिल है। मार्च 2024 के आखिर तक L&T Finance में 65.86 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास और 34.14 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास थी।

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 13, 2024 पर 4:24 PM
L&T Finance में ब्लॉक डील के जरिए बिके 8.82 करोड़ शेयर, कीमत 3% चढ़ी
3.54 प्रतिशत हिस्सेदारी, L&T Finance के लगभग 8.82 करोड़ शेयरों के बराबर है।

L&T Share Price: L&T फाइनेंस लिमिटेड में एक ब्लॉक डील के जरिए करीब 8.82 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई है। बायर्स और सेलर्स के बारे में डिटेल कनफर्म नहीं है लेकिन एक दिन पहले CNBC-TV18 ने सोर्सेज के हवाले से खबर दी थी कि प्राइवेट इक्विटी फर्म बेन कैपिटल, L&T फाइनेंस लिमिटेड में अपनी 3.54 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर एग्जिट कर सकती है। L&T फाइनेंस लिमिटेड एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है और इसका पुराना नाम L&T फाइनेंस होल्डिंग्स था।

सोर्सेज से मिली जानकारी के मुताबिक, बेन कैपिटल अपने सहयोगियों BC एशिया इन्वेस्टमेंट VI और BC एशिया ग्रोथ इनवेस्टमेंट के माध्यम से 169.17 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर हिस्सेदारी की बिक्री कर सकती है। 3.54 प्रतिशत हिस्सेदारी, L&T Finance के लगभग 8.82 करोड़ शेयरों के बराबर है।

इस संभावित लेन-देन में बेन कैपिटल के साथ BNP पारिबा फाइनेंशियल SNC, एडवाइजर के रूप में शामिल है। घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यह सौदा 1,500 करोड़ रुपये की बेस प्राइस वैल्यूएशन पर हो सकता है। सितंबर 2023 में बेन कैपिटल ने L&T Finance में 2.82% हिस्सेदारी 910 करोड़ रुपये में बेची थी।

L&T Finance के शेयर में 3% तेजी 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें