क्रूड कीमतों में नरमी से बाजार में रौनक देखने को मिली है। निफ्टी करीब 100 प्वाइंट चढ़कर 19500 के पार निकला है। बैंक, IT,कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी नजर आई। हालांकि मिडकैप इंडेक्स सुस्त दिखाई दिया। निफ्टी में एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, टीसीएस और आयशर मोटर्स के शेयर हरे निशान मे नजर आये। जबकि डिवीज लैब, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, कोल इंडिया के शेयर लाल निशान में नजर आये। इस बीच आज Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-