Get App

Bajaj Auto के शेयर 52-वीक हाई पर, मई में बिक्री में 29% के उछाल के बाद चढ़े शेयर

Bajaj Auto ने गुरुवार को कहा कि मई 2023 में उसकी कुल बिक्री मई 2022 में 2,75,868 यूनिट की तुलना में बढ़कर 3,55,148 यूनिट हो गई। इस तरह मई महीने में कंपनी की बिक्री 29 फीसदी बढ़ गई है। कंपनी के शेयरों में इस साल अब तक 30 फीसदी की तेजी आ चुकी है

Curated By: Shubham Thakurअपडेटेड Jun 01, 2023 पर 1:29 PM
Bajaj Auto के शेयर 52-वीक हाई पर, मई में बिक्री में 29% के उछाल के बाद चढ़े शेयर
Bajaj Auto के शेयरों में आज गुरुवार को 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई।

Bajaj Auto के शेयरों में आज गुरुवार को 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई और इसने 4,669.80 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। इस समय यह स्टॉक NSE पर 1.81 फीसदी चढ़कर 4649.70 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने एक साल पहले की अवधि की तुलना में मई महीने में बिक्री में 29 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। यही वजह है कि निवेशक आज इस शेयर में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इस स्टॉक में इस साल अब तक 30 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

बिक्री में 29 फीसदी का उछाल

बजाज ऑटो ने गुरुवार को कहा कि मई 2023 में उसकी कुल बिक्री मई 2022 में 2,75,868 यूनिट की तुलना में बढ़कर 3,55,148 यूनिट हो गई। इस तरह मई महीने में कंपनी की बिक्री 29 फीसदी बढ़ गई है। इसके तहत घरेलू बिक्री पिछले साल की 1,12,308 यूनिट से लगभग डबल होकर 2,28,401 यूनिट हो गई, यानी इसमें 103 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, इस दौरान निर्यात 23 फीसदी घटकर 1,26,747 यूनिट रहा, जो एक साल पहले की अवधि में 1,63,560 यूनिट था।

अलग-अलग सेगमेंट में कैसा रहा प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें