Bajaj Auto Stock Price: ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो के शेयरों में 4 नवंबर को 3 प्रतिशत का नुकसान देखने को मिला। इसकी वजह रही अक्टूबर की कमजोर डॉमेस्टिक सेल्स। अक्टूबर महीने में कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4,79,707 यूनिट रही। एक साल पहले बिक्री 4,71,188 यूनिट रही थी। डॉमेस्टिक सेल्स सालाना आधार पर 8 प्रतिशत कम होकर 3,03,831 यूनिट रही, जो एक साल पहले 3,29,618 यूनिट थी। एक्सपोर्ट का आंकड़ा 24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,75,876 यूनिट हो गया, जो अक्टूबर 2023 में 1,41,570 यूनिट था।