Get App

Bajaj Auto के शेयर को 3% का झटका, अक्टूबर की कमजोर डॉमेस्टिक सेल्स से बिकवाली

Bajaj Auto Share Price: बजाज ऑटो में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 55.04 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। साल 2024 में अब तक शेयर की कीमत 42 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 के अंत तक बिक्री 45 लाख यूनिट तक पहुंच जाएगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 04, 2024 पर 3:58 PM
Bajaj Auto के शेयर को 3% का झटका, अक्टूबर की कमजोर डॉमेस्टिक सेल्स से बिकवाली
बजाज ऑटो का शेयर सुबह बीएसई पर मामूली बढ़त के साथ 9899.70 रुपये पर खुला।

Bajaj Auto Stock Price: ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो के शेयरों में 4 नवंबर को 3 प्रतिशत का नुकसान देखने को मिला। इसकी वजह रही अक्टूबर की कमजोर डॉमेस्टिक सेल्स। अक्टूबर महीने में कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4,79,707 यूनिट रही। एक साल पहले बिक्री 4,71,188 यूनिट रही थी। डॉमेस्टिक सेल्स सालाना आधार पर 8 प्रतिशत कम होकर 3,03,831 यूनिट रही, जो एक साल पहले 3,29,618 यूनिट थी। एक्सपोर्ट का आंकड़ा 24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,75,876 यूनिट हो गया, जो अक्टूबर 2023 में 1,41,570 यूनिट था।

बजाज ऑटो का शेयर सुबह बीएसई पर मामूली बढ़त के साथ 9899.70 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत लुढ़क कर 9370.60 रुपये के लो तक गया। ट्रेडिंग खत्म होने पर शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ 9539.15 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.66 लाख करोड़ रुपये है।

टूव्हीलर्स की घरेलू बिक्री 8% गिरी

अक्टूबर में टूव्हीलर्स की डॉमेस्टिक सेल्स एक साल पहले के मुकाबले 8 प्रतिशत घटकर 2,55,909 यूनिट रह गई, जो अक्टूबर 2023 में 2,78,486 यूनिट थी। एक्सपोर्ट 22 प्रतिशत बढ़कर 1,58,463 यूनिट का रहा, जो एक साल पहले 1,29,658 यूनिट का था। इसी तरह कमर्शियल व्हीकल्स की डॉमेस्टिक सेल्स सालाना आधार पर 6 प्रतिशत गिरकर 47,922 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले 51,132 यूनिट थी। एक्सपोर्ट 46 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 17,413 यूनिट हो गया, जो अक्टूबर 2023 में 11,912 यूनिट था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें