Get App

Bajaj Finance की धमाकेदार दिसंबर तिमाही, नए ग्राहक जोड़ने का बना रिकॉर्ड

Bajaj Finance Q3 Business Update: देश के सबसे बड़े और जाने-माने एनबीएफसी में शुमार बजाज फाइनेंस के लिए दिसंबर तिमाही धमाकेदारी रही। बजाज ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) ने दिसंबर तिमाबी में रिकॉर्ड संख्या में ग्राहक जोड़े और सालाना आधार पर इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 28 फीसदी बढ़ गया। चेक करें कारोबारी अपडेट की खास बातें

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 04, 2025 पर 5:47 PM
Bajaj Finance की धमाकेदार दिसंबर तिमाही, नए ग्राहक जोड़ने का बना रिकॉर्ड
Bajaj Finance Q3 Business Update: दिसंबर 2024 तिमाही में बजाज फाइनेंस का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) सालाना आधार पर 28 फीसदी उछलकर 3.98 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Bajaj Finance Q3 Business Update: देश के सबसे बड़े और जाने-माने एनबीएफसी में शुमार बजाज फाइनेंस के लिए दिसंबर तिमाही धमाकेदारी रही। बजाज ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) ने दिसंबर तिमाबी में रिकॉर्ड संख्या में ग्राहक जोड़े और सालाना आधार पर इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 28 फीसदी बढ़ गया। ऐसे में सोमवार को जब स्टॉक मार्केट खुलेगा तो इसके शेयरों पर निगाहें रहेगी जो अभी एक साल के रिकॉर्ड हाई से 5 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। शुक्रवार 3 जनवरी को बीएसई पर यह 7411.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

Bajaj Finance Q3 Business Update: खास बातें

दिसंबर 2024 तिमाही में बजाज फाइनेंस का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) सालाना आधार पर 28 फीसदी उछलकर 3.98 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। दिसंबर 2024 तक इसका डिपॉजिट बुक इस दौरान 19 फीसदी बढ़कर 68.8 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा इसने 1.20 करोड़ नए लोन बांटे जो किसी एक तिमाही में अब तक बजाज फाइनेंस के लिए सबसे अधिक है। सालाना आधार पर इसमें 22 फीसदी की तेजी आई। कस्टमर फ्रेंचाइजी इस दौरान 8.04 करोड़ से बढ़कर 9.71 करोड़ पर पहुंच गई। दिसंबर तिमाही में इसमें 50.3 लाख की बढ़ोतरी हुई जो किसी तिमाही में सबसे अधिक है।

एक साल में कैसी रही चाल और आगे कैसी रहने वाली?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें