Get App

Bajaj finance share price : बजाज फाइनेंस को RBI ने भेजा नोटिस, 2% से ज्यादा फिसला शेयर, जानिए क्या है पूरा मामला

Bajaj finance share : बजाज फाइनेंस को जारी RBI की इस नोटिस में कहा गया है कि कंपनी की साइबर सिक्योरिटी और को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को लेकर चिंताजनक स्थिति है। कंपनी को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड डाटा लीक रोकने में नाकामयाब रही है।RBI का कहना है कि बजाज फाइनेंस को कंप्लायंस पर जोर देना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 03, 2025 पर 2:05 PM
Bajaj finance share price : बजाज फाइनेंस को RBI ने भेजा नोटिस, 2% से ज्यादा फिसला शेयर, जानिए क्या है पूरा मामला
Bajaj Finance news : बजाज फाइनेंस को जारी RBI की इस नोटिस में कहा गया है कि कंपनी की साइबर सिक्योरिटी और को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को लेकर चिंताजनक स्थिति है

Bajaj finance share : RBI के नोटिस के बाद बजाज फाइनेंस का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा फिसला है। क्रेडिट कार्ड बिजनेस में खामियों और साइबर सिक्योरिटी को लेकर रिजर्व बैंक ने चिंता जताई है और कहा है कि नियमों के कंप्लायंस के लिए बाहरी ऑडिटर्स की जरूरत है। कंपनी को डाटा सिक्योरिटी को लेकर कदम उठाने होंगे। RBI ने बजाज फाइनेंस को ये नोटिस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड डाटा लीक और साइबर सिक्योरिटी को लेकर जारी किया है।

बजाज फाइनेंस को जारी RBI की इस नोटिस में कहा गया है कि कंपनी की साइबर सिक्योरिटी और को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को लेकर चिंताजनक स्थिति है। कंपनी को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड डाटा लीक रोकने में नाकामयाब रही है।RBI का कहना है कि बजाज फाइनेंस को कंप्लायंस पर जोर देना होगा। और डाटा सिक्योरिटी को लेकर कदम उठाने होंगे। कंपनी को IT और साइबर सिक्योरिटी बढ़ाना होगा। कंपनी को ग्राहकों के हितौं की रक्षा सुनिश्चित करनी होगी। कंप्लायंस के लिए बाहरी ऑडिटर्स की जरूरत है। इस मामले पर बजाज फाइनेंस ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।

Pharma Stocks : US फोकस वाले फार्मा शेयर इस साल 12-17% तक गिरे, क्या ट्रंप टैरिफ से बचे रहने के बाद इनमें आ सकती है तेजी ?

रिजर्व बैंक ने 31 जनवरी के एक पुराने पत्र का हवाला दिया है जिसका बजाज फाइनेंस ने 22 फरवरी को जवाब दिया था। आरबीआई अपनी ताजी नोटिस में कहा है कि एनबीएफसी ने पहले बताई गई खामियों की पहचान नहीं की है, तथा डेटा लीक और धोखाधड़ी की गतिविधियों को रोकने में विफल रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें