Bajaj Finance share: बजाज फाइनेंस के शेयरों में आज 2 जनवरी को 6 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 6.18 फीसदी की बढ़त के साथ 7365.65 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म सिटी के एनालिस्ट्स ने कंपनी के शेयरों में आगे भी तेजी की उम्मीद जताई है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4.55 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 7829.95 रुपये और 52-वीक लो 6190.00 रुपये है।
