बजाज फाइनेंस का शेयर का प्राइस 16 जून की सुबह 10.46 बजे 935 रुपये पर चल रहा था। यह 13 जून को 9,331 रुपये के बंद भाव के मुकाबले करीब 90 फीसदी कम है। क्या क्या बजाज फाइनेंस का शेयर क्रैश कर गया है? इसका जवाब है नहीं। दरअसल, 16 जून की सुबह मार्केट ओपन होने पर कई इनवेस्टर्स बजाज फाइनेंस की शेयरों की कीमतें देखकर चौंक गए। आइए जानते हैं यह पूरा क्या है।