Get App

Bajaj Finance Stocks: क्या बजाज फाइनेंस का शेयर 90% क्रैश कर गया? जानिए क्या है सच

Bajaj Finance Stocks: बजाज फाइनेंस के शेयर का प्राइस 90 फीसदी क्रैश नहीं किया है। कंपनी ने शेयरों के बारे में कुछ बड़े फैसले किए थे, जिसके लागू होने पर शेयर की कीमत करीब 90 फीसदी घट गई है। कंपनी ने 29 अप्रैल को कहा था कि वह 4:1 अनुपात में बोनस शेयर इश्यू करेगी

Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 11:33 AM
Bajaj Finance Stocks: क्या बजाज फाइनेंस का शेयर 90% क्रैश कर गया? जानिए क्या है सच
16 जून की सुबह मार्केट ओपन होने पर कई इनवेस्टर्स बजाज फाइनेंस की शेयरों की कीमतें देखकर चौंक गए।

बजाज फाइनेंस का शेयर का प्राइस 16 जून की सुबह 10.46 बजे 935 रुपये पर चल रहा था। यह 13 जून को 9,331 रुपये के बंद भाव के मुकाबले करीब 90 फीसदी कम है। क्या क्या बजाज फाइनेंस का शेयर क्रैश कर गया है? इसका जवाब है नहीं। दरअसल, 16 जून की सुबह मार्केट ओपन होने पर कई इनवेस्टर्स बजाज फाइनेंस की शेयरों की कीमतें देखकर चौंक गए। आइए जानते हैं यह पूरा क्या है।

बोनस शेयर और Stock Split के फैसले का असर

सच यह है कि Bajaj Finance के शेयर का प्राइस 90 फीसदी क्रैश नहीं किया है। कंपनी ने शेयरों के बारे में कुछ बड़े फैसले किए थे, जिसके लागू होने पर शेयर की कीमत करीब 90 फीसदी घट गई है। कंपनी ने 29 अप्रैल को कहा था कि वह 4:1 अनुपात में बोनस शेयर इश्यू करेगी। इसका मतलब है कि बजाज फाइनेंस के शेयरहोल्डर को हर 1 शेयर पर अतिरिक्त 4 शेयर मिलेंगे। दूसरा, कंपनी ने अपने शेयरों के Split का भी ऐलान किया था। कंपनी ने कहा था कि शेयरों का Split 1:2 अनुपात में होगा। इसका मतलब है कि बजाज फाइनेंस का 1 स्टॉक दो हिस्से में बंट जाएगा। उदाहरण के लिए अगर किसी शेयरहोल्डर के पास बजाज फाइनेंस के 1 शेयर हैं तो Split के बाद शेयरों की संख्या 20 हो जाएगी।

बोनस और Split की वजह से बढ़ गई शेयरों की संख्या

सब समाचार

+ और भी पढ़ें