बजाज फिनसर्व की प्रमोटर कंपनियां अपनी 1.58 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही हैं। यह ट्रांजेक्शन ब्लॉक डील के जरिए होगा, जो करीब 4,750 करोड़ रुपये का हो सकता है। इस मामले की जानकारी रखने वाले कई सूत्रों ने इस बारे में मनीकंट्रोल को बताया है। अभी बजाज फिनसर्व में प्रमोटर कंपनियों की हिस्सेदारी 60.64 फीसदी है।
