Bajaj Finserv Q1 Result: चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 के कारोबारी नतीजे आने के बाद बजाज फिनसर्व के शेयरों की गिरावट पर ब्रेक लग गया। जून तिमाही में सालाना आधार पर बजाज फिनसर्व का शुद्ध मुनाफा 30% से अधिक बढ़ा तो कारोबारी रेवेन्यू भी 12% से अधिक उछल गया। इसके चलते बजाज फिनसर्व के शेयर संभल गए। नतीजे आने से पहले इंट्रा-डे में यह 4.82% टूटकर ₹1934.15 के भाव तक आ गया था। हालांकि नतीजे आते ही इसने रिकवर होने की कोशिश की लेकिन कमजोर मार्केट सेंटिमेंट और तिमाही आधार पर रेवेन्यू और प्रीमियम में गिरावट के चलते हल्का दबाव भी बना रहा। आज बीएसई पर यह 2.29% की गिरावट के साथ ₹1985.55 पर बंद हुआ है।