Get App

Bajaj Healthcare के शेयर में दिखी 3% तेजी, यूरोप की कंपनी के साथ एक एग्रीमेंट ने भरा जोश

Bajaj Healthcare Share Price: कंपनी का फोकस इन इंडस्ट्रीज के लिए अमीनो एसिड, न्यूट्रीशनल सप्लीमेंट्स और API के विकास, निर्माण और सप्लाई पर है। साल 2005 में बजाज हेल्थकेयर एक पब्लिक कंपनी बन गई और 2016 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई। पिछले 6 महीनों में इसका शेयर 28 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है

Ritika Singhअपडेटेड Sep 23, 2024 पर 3:58 PM
Bajaj Healthcare के शेयर में दिखी 3% तेजी, यूरोप की कंपनी के साथ एक एग्रीमेंट ने भरा जोश
बजाज हेल्थकेयर 10 मई 2016 को शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी।

Bajaj Healthcare Stock Price: बल्क ड्रग मैन्युफैक्चरर बजाज हेल्थकेयर के निवेशकों को 23 सितंबर को अच्छा मुनाफा हुआ। शेयर की कीमत इंट्राडे में करीब 7 प्रतिशत तक चढ़ी। लेकिन बाद में उछाल की रफ्तार मंद पड़ गई। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसने एक एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रीडिएंट (API) के लिए यूरोप की एक कंपनी के साथ डेवलपमेंट और सप्लाई एग्रीमेंट किया है। API के विकसित होने के बाद इसे शुरुआत में छोटे अमाउंट में सप्लाई किया जाएगा। कंपनी की यूरोपीय पार्टनर, ऑल्टरनेटिव इंडीकेशन के लिए क्लीनिकल ट्रायल्स करने के लिए इसका इस्तेमाल करेगी।

बजाज हेल्थकेयर का शेयर बीएसई पर सुबह लाल निशान में 377.95 रुपये पर खुला। लेकिन फिर यह हरे निशान में आया और पिछले बंद भाव से 6.7 प्रतिशत तक उछलकर 404.30 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर करीब 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 389.80 रुपये पर सेटल हुआ।कंपनी का मार्केट कैप 1000 करोड़ रुपये है।

वडोदरा के प्लांट से होगी सप्लाई

बजाज हेल्थकेयर ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह भी कहा कि इन ट्रायल्स के नतीजों के आधार पर सप्लाई कंपनी के सावली, वडोदरा में स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से की जाएगी, जो कि FDA से मंजूरी प्राप्त है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, बजाज हेल्थकेयर की शुरुआत 1993 में हुई थी। यह वैश्विक स्तर पर विभिन्न फार्मास्यूटिकल्स, न्यूट्रास्युटिकल्स और फूड इंडस्ट्रीज को अपनी सर्विस दे रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें