Bajaj Healthcare Stock Price: बल्क ड्रग मैन्युफैक्चरर बजाज हेल्थकेयर के निवेशकों को 23 सितंबर को अच्छा मुनाफा हुआ। शेयर की कीमत इंट्राडे में करीब 7 प्रतिशत तक चढ़ी। लेकिन बाद में उछाल की रफ्तार मंद पड़ गई। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसने एक एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रीडिएंट (API) के लिए यूरोप की एक कंपनी के साथ डेवलपमेंट और सप्लाई एग्रीमेंट किया है। API के विकसित होने के बाद इसे शुरुआत में छोटे अमाउंट में सप्लाई किया जाएगा। कंपनी की यूरोपीय पार्टनर, ऑल्टरनेटिव इंडीकेशन के लिए क्लीनिकल ट्रायल्स करने के लिए इसका इस्तेमाल करेगी।