Get App

Bajaj twins Share: "आज का एक्सिडेंट ऑफ द डे" बना स्टॉक, जानें गिरावट की क्या हैं वजह, अब क्या निवेश का हैं ये सही समय

Bajaj twins Share: बजाज फाइनेंस के नतीजे अच्छे रहे लेकिन भाव पहले से डिस्काउंटेड नजर आए। FY26 के लिए कंपनी ने गाइडेंस थोड़ा सुस्त दिया। FY26 में क्रेडिट कॉस्ट 40-50 bps घट सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 30, 2025 पर 1:27 PM
Bajaj twins Share: "आज का  एक्सिडेंट ऑफ द डे" बना स्टॉक, जानें गिरावट की क्या हैं वजह, अब क्या निवेश का हैं ये सही समय
बजाज फाइनेंस के नतीजे अच्छे रहे लेकिन भाव पहले से डिस्काउंटेड नजर आए। FY26 के लिए कंपनी ने गाइडेंस थोड़ा सुस्त दिया।

Bajaj twins Share: नतीजों के बाद बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। कमजोर गाइडेंस से बजाज फाइनेंस भी 5 परसेंट फिसला है।

वहीं  बजाज फिनसर्व 6 टूटकर निफ्टी और वायदा का टॉप लूजर बना है।  तिमाही आधार पर बजाज फिनसर्व का मुनाफा 9% से ज्यादा घटा है। कमजोर गाइडेंस के चलते बजाज ट्विन्स में आई गिरावट ने स्टॉक को "आज का एक्सिडेंट ऑफ द डे" बना दिया है।

गिरावट की क्या है वजह

बता दें कि बजाज फाइनेंस के नतीजे अच्छे रहे लेकिन भाव पहले से डिस्काउंटेड नजर आए। FY26 के लिए कंपनी ने गाइडेंस थोड़ा सुस्त दिया। FY26 में क्रेडिट कॉस्ट 40-50 bps घट सकती है। FY26 में फीस इनकम 13-15% घट सकती है। FY26 में फीस इनकम 22-24% का अनुमान दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें