बलरामपुर चीनी के शेयर में आज 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। दरअसल कंपनी, बायोप्लास्टिक निर्माण में इस्तेमाल होने वाले पॉलीलैक्टिक एसिड उत्पादन के कारोबार में उतरेगी। नए कारोबार में 2000 करोड़ रुपए के निवेश को बोर्ड की मंजूरी भी मिल गई है। पॉलीलैक्टिक एसिड बायोप्लास्टिक बनाने में इस्तेमाल होता है। बजट में बायो-मैन्युफैक्चरिंग के लिए स्कीम की घोषणा हुई थी। इसके लिए बनने वाले प्लांट की सालाना उत्पादन क्षमता 75000 टन होगी। इस प्रोजेक्ट के 30 महीने में पूरा होने की उम्मीद है। मौजूदा प्लांट के नजदीक ग्रीनफील्ड प्लांट लगाया जाएगा।