बाजार में पिछले दो दिनों गिरावट देखने को मिली थी लेकिन दो दिनों की गिरावट के बाद आज बाजार में रिकवरी का मूड नजर आ रहा है। बेंचमार्क निफ्टी 17900 के पार निकल गया है जबकि निफ्टी बैंक आज OUT PERFORM कर रहा है। वहीं मिडकैप में रौनक कायम नजर आ रही है। ऐसे माहौल में आज अच्छी कमाई करने के लिए शुभम अग्रवाल ने बंधन बैंक के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने जेके सीमेंट में आज एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इनके अलावा कविता जैन ने एचयूएल पर दांव लगाया। नरेंद्र सोलंकी ने भी मिडकैप स्टॉक सुझाया। सीएनबीसी-आवाज़ के चार के चौका में दिग्गज एक्सपर्ट्स ने कमाई वाले 4 स्टॉक्स बताये हैं।