Get App

इन 4 स्टॉक्स पर लगाएं दांव, दिग्गज एक्सपर्ट्स ने कहा कम समय में मिलेगा ज्यादा मुनाफा

Bandhan Bank पर शुभम अग्रवाल ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उनका कहना है कि इसमें मार्च के एक्सपायरी वाली 230 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छी कमाई हो सकती है। इस पुट में 7.80 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें कुछ ही दिनों में 11 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। प्रशांत ने इसमें 5.5 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 21, 2023 पर 11:28 AM
इन 4 स्टॉक्स पर लगाएं दांव, दिग्गज एक्सपर्ट्स ने कहा कम समय में मिलेगा ज्यादा मुनाफा
Praj Industries पर आस्था जैन ने मिडकैप सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में मध्यम से लंबी अवधि में 470 रुपये के स्तर देखने को मिल सकते हैं

बाजार में पिछले दो दिनों गिरावट देखने को मिली थी लेकिन दो दिनों की गिरावट के बाद आज बाजार में रिकवरी का मूड नजर आ रहा है। बेंचमार्क निफ्टी 17900 के पार निकल गया है जबकि निफ्टी बैंक आज OUT PERFORM कर रहा है। वहीं मिडकैप में रौनक कायम नजर आ रही है। ऐसे माहौल में आज अच्छी कमाई करने के लिए शुभम अग्रवाल ने बंधन बैंक के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने जेके सीमेंट में आज एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इनके अलावा कविता जैन ने एचयूएल पर दांव लगाया। नरेंद्र सोलंकी ने भी मिडकैप स्टॉक सुझाया। सीएनबीसी-आवाज़ के चार के चौका में दिग्गज एक्सपर्ट्स ने कमाई वाले 4 स्टॉक्स बताये हैं।

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Bandhan Bank

शुभम अग्रवाल ने Bandhan Bank के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मार्च के एक्सपायरी वाली 230 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 7.80 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 11 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 5.5 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः JK Cement Future

राजेश पालवीय ने JK Cement पर खरीदारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि JK Cement में 2961 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 3000 - 3020 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2925 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें