Top F&O Calls: बाजार फिलहाल सपाट कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 17 अंकों की बढ़त और सेंसेक्स में करीब 26 अंकों की गिरावट देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो हिंदु्स्तान कॉपर, कमिंस, बंधन बैंक, पीवीआर आयनॉक्स, प्रेस्टीज एस्टेट्स, पेज इंडस्ट्रीज, डिलीवरी, हुडको और नवीन फ्लोरीज के शेयर लाल निशान में नजर आये। जबकि केईआई इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, पीएफसी, नालको, आरईसी, एमएंडएम, अदाणी पोर्ट्स, सीजी पावर और सीईएससी के शेयर हरे निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए मार्केट एक्सपर्ट असित बरन पाती ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-
