Get App

आखिर बैंकों में एग्जिक्यूटिव्स के जूनियर अफसरों से दुर्व्यवहार के मामले क्यों बढ़ रहे हैं?

पहले एंप्लॉयीज पर टारगेट पूरा करने का दबाव सिर्फ प्राइवेट बैंकों में होता था। अब सरकार बैंकों में भी बड़े अफसर टारगेट पूरा नहीं करने के लिए जूनियर स्टॉफ को फटकार लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो के आने के बाद यह मसला सुर्खियों में आ गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 27, 2024 पर 6:18 PM
आखिर बैंकों में एग्जिक्यूटिव्स के जूनियर अफसरों से दुर्व्यवहार के मामले क्यों बढ़ रहे हैं?
टारगेट की शुरुआत टॉप मैनेजमेंट से होती है, जो धीरे-धीरे नीचे तक पहुंच जाता है।

हाल में कुछ बैंक एग्जिक्यूटिव्स गलत कारणों से सुर्खियों में रहे हैं। उन्हें बिजनेस टारगेट पूरा नहीं करने पर अपने जूनियर स्टाफ को फटकार लगाते देखा गया। खासकर दो वीडियो बहुत चर्चा में रहे। एक बंधन बैंक का था और दूसरा केनरा बैंक का। पहले ये वीडियो सोशल मीडिया पर आए। फिर मुख्यधारा की मीडिया ने इनके बारे में बताया। मनीकंट्रोल ने 7 मई को इन घटनाओं के बारे में बताया था।

अफसर मीटिंग में जूनियर के साथ करते हैं दुर्व्यवहार

बंधन बैंक (Bandhan Bank) के वीडियो में 24 अप्रैल को एक ऑनलाइन मीटिंग में कुणाल भारद्वाज नाम के एक अफसर को टारगेट पूरा नहीं करने के लिए एक जूनियर को फटकारते देखा गया। केनरा बैंक के वीडियो में लोकपति स्वेन को रिकवरी टारगेट पूरे नहीं होने पर जूनियर को डांट लगाते देखा गया। स्वेन ने यहां तक कह दिया कि तुम अपने परिवार के साथ घूमने में समय बिताते हो। तुम्हें बैंक पैसा काम के लिए देता है न कि परिवार के साथ घूमने के लिए।

पिछले साल एचडीएफसी बैंक में ऐसा मामला आया था

सब समाचार

+ और भी पढ़ें