हाल में कुछ बैंक एग्जिक्यूटिव्स गलत कारणों से सुर्खियों में रहे हैं। उन्हें बिजनेस टारगेट पूरा नहीं करने पर अपने जूनियर स्टाफ को फटकार लगाते देखा गया। खासकर दो वीडियो बहुत चर्चा में रहे। एक बंधन बैंक का था और दूसरा केनरा बैंक का। पहले ये वीडियो सोशल मीडिया पर आए। फिर मुख्यधारा की मीडिया ने इनके बारे में बताया। मनीकंट्रोल ने 7 मई को इन घटनाओं के बारे में बताया था।