Bank Nifty: बैकिंग शेयरों में सोमवार 9 जून को लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी देखने को मिली। बैंकिंग सेक्टर के प्रमुख इंडेक्स, निफ्टी बैंक ने पहली बार 57,000 के ऐतिहासिक स्तर को पार कर लिया। कारोबार के दौरान इंडेक्स करीब 450 अंक उछलकर 57,049 के स्तर तक गया, जो अब इसका नया ऑलटाइम हाई है। यह तेजी भारतीय रिजर्व बैंक के दो फैसलों- रेपो रेट और कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में कटौती के ऐलान के बाद आया है।
