Get App

Bank of Baroda में अब बढ़ेगी विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी; कितना आएगा निवेश, ब्रोकरेज फर्मों का ये है कैलकुलेशन

Bank of Baroda के निवेशकों के लिए यह चियर्स का मौका है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस सरकारी बैंक को इनवेस्टमेंट रिसर्च फर्म MSCI ने इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स में शामिल किया है। इस इंडेक्स में शामिल होने के बाद अब इसमें भारी मात्रा में निवेश आ सकता है। घरेलू ब्रोकरेज और इक्विटी रिसर्च फर्मों के मुताबिक इस इंडेक्स में शामिल होने के बाद विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) इसमें भारी निवेश कर सकते हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 10, 2023 पर 5:51 PM
Bank of Baroda में अब बढ़ेगी विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी; कितना आएगा निवेश, ब्रोकरेज फर्मों का ये है कैलकुलेशन
Bank of Baroda में विदेशी संस्थागत निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। जून 2022 में एफआईआईज की इस सरकारी बैंक में 8.20 फीसदी हिस्सेदारी थी जो अगली तिमाही में बढ़कर 8.90 फीसदी पर पहुंची। हालांकि अगली ही तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2022 में एफआईआईज की हिस्सेदारी बढ़कर 10 फीसदी पर पहुंच गई।

Bank of Baroda के निवेशकों के लिए यह चियर्स का मौका है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस सरकारी बैंक को इनवेस्टमेंट रिसर्च फर्म MSCI ने इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स में शामिल किया है। इस इंडेक्स में शामिल होने के बाद अब इसमें भारी मात्रा में निवेश आ सकता है। घरेलू ब्रोकरेज और इक्विटी रिसर्च फर्मों के मुताबिक इस इंडेक्स में शामिल होने के बाद विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) इसमें भारी निवेश कर सकते हैं। Emkay Global का मानना है कि इसमें 13.7 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। वहीं नुवामा वेल्थ का मानना है कि अब इसमें 14.5 करोड़ डॉलर का निवेश हो सकता है।

कुल मिलाकर एमएससीआई के इस इंडेक्स में शामिल होने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा को लेकर बुलिश रुझान और मजबूत हुआ है। आज इसके शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 173.85 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद फिसलकर 169.30 रुपये (Bank of Baroda Share Price) पर बंद हुआ।

Paytm में खत्म हुई चाइनीज कंपनी की हिस्सेदारी, Alibaba ने बेच दिए अपने पूरे शेयर

MSCI के इस इंडेक्स में क्या है खास बात

सब समाचार

+ और भी पढ़ें