आम तौर पर बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर का इकोनॉमी और स्टॉक मार्केट में सबसे ज्यादा कंट्रिब्यूशन होता है। लेकिन, कोविड के बाद इकोनॉमी में रिकवरी और 2020 के स्टॉक मार्केट्स के निचले स्तर के बाद से स्थिति अलग रही है। कोविड के बाद इकोनॉमिक रिकवरी की वजह से अचानक डिमांड बढ़ गई। लेकिन रिटेल लोन की तेज ग्रोथ को छोड़ दिया जाए तो क्रेडिट ग्रोथ कमजोर रही। फाइनेंशियल स्टॉक्स के रिटर्न पर भी इसका असर पड़ा। पिछले साल सितंबर से पहले के 5 साल में निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स का रिटर्न 91 फीसदी, जबकि निफ्टी 50 का रिटर्न इस दौरान 129 फीसदी था।