Market Views: बाजार ने बैंकों और NBFCs के Q2 अपडेट को सलामी दी है। इसने इकोनॉमी में GREEN SHOOTS के शुरुआती संकेत दिए हैं। ऐसे में अब निवेशकों को क्या करना चाहिए। इसी पर बात करते हुए PIPER SERICA के फाउंडर और फंड मैनेजर अभय अग्रवाल ने कहा कि बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेस सेक्टर ही रिवाइवल को लीड करेंगा क्योंकि इसका कंज्मशन रिकवरी में सबसे बड़ा योगदान है। बड़े और छोटे बैंकों ने डिपॉजिट ग्रोथ को लेकर जो आंकड़े जारी किए है वह काफी बेहतर है। छोटे और बड़े लेंडर्स में साइक्लिकल बॉटम बन चुका है और बाजार भी Q2 अपडेट को पसंद कर रहा है, जो साफ संकेत दे रहा है कि बाजार में जल्द रिकवरी देखने को मिलेगी। बैंकों के नतीजों के ऐलान के साथ ही बाजार में रिकवरी को लेकर और साफ संकेत नजर आएंगे।