Get App

बैंकिंग और NBFCs बाजार की रिकवरी को कर सकते हैं लीड, मौजूदा बाजार में क्या करें निवेशक?

अभय अग्रवाल ने कहा कि बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेस सेक्टर ही रिवाइवल को लीड करेंगा क्योंकि इसका कंज्मशन रिकवरी में सबसे बड़ा योगदान है। बड़े और छोटे बैंकों ने डिपॉजिट ग्रोथ को लेकर जो आंकड़े जारी किए है वह काफी बेहतर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 4:47 PM
बैंकिंग और NBFCs बाजार की रिकवरी को कर सकते हैं लीड, मौजूदा बाजार में क्या करें निवेशक?
अभय अग्रवाल ने आगे कहा कि अनसिक्योर्ड लेडिंग स्पेस इस समय इतना पीटा हुआ है कि थोड़े भी अच्छे नतीजें इस सेक्टर को बुस्ट दे सकते है।

Market Views: बाजार ने बैंकों और NBFCs के Q2 अपडेट को सलामी दी है। इसने इकोनॉमी में GREEN SHOOTS के शुरुआती संकेत दिए हैं। ऐसे में अब निवेशकों को क्या करना चाहिए। इसी पर बात करते हुए PIPER SERICA के फाउंडर और फंड मैनेजर अभय अग्रवाल ने कहा कि बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेस सेक्टर ही रिवाइवल को लीड करेंगा क्योंकि इसका कंज्मशन रिकवरी में सबसे बड़ा योगदान है। बड़े और छोटे बैंकों ने डिपॉजिट ग्रोथ को लेकर जो आंकड़े जारी किए है वह काफी बेहतर है। छोटे और बड़े लेंडर्स में साइक्लिकल बॉटम बन चुका है और बाजार भी Q2 अपडेट को पसंद कर रहा है, जो साफ संकेत दे रहा है कि बाजार में जल्द रिकवरी देखने को मिलेगी। बैंकों के नतीजों के ऐलान के साथ ही बाजार में रिकवरी को लेकर और साफ संकेत नजर आएंगे।

बैंकिंग, ऑटो के नतीजे अच्छे रह सकते है

अभय अग्रवाल ने कहा कि Q2 में कंपनियों की कमेंट्री बेहतर रहने की उम्मीद है। ऑटो मोबिल कंपनी, बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेस, होम इम्प्रुमेंट कंपनी (जैसे टाइल्स, पेंट्स, हार्डवेयर) के नतीजे अच्छे रहने की उम्मीद है और इनके गाइडेंस भी बेहतर रह सकते है। बाजार अब पॉजिटिव खबरों की तरफ रिएक्ट करेगा।

मॉडल पोर्टफोलियो में फ्यूजन माइक्रो को शामिल किया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें