Get App

Daily Voice: राइट होराइजन्स के अनिल रेगो की राय, बैंकिंग, ऑटो और खपत वाले शेयर 2023 में भी कराएंगे जोरदार कमाई

अनिल रेगो का कहना है कि भारत की स्थिति दूसरे विकसित और उभरते बाजारों की तुलना में ज्यादा बेहतर है। सरकार की अनुकूल नीतियों और तमाम सेक्टरों में ग्रोथ को सपोर्ट करने वाले कारणों के वजह से भारतीय बाजार आगे भी ग्लोबल मार्केट से बेहतर प्रदर्शन करते दिखेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 14, 2022 पर 2:35 PM
Daily Voice: राइट होराइजन्स के अनिल रेगो की राय, बैंकिंग, ऑटो और खपत वाले शेयर 2023 में भी कराएंगे जोरदार कमाई
अनिल रेगो की राय है कि 2023 में बैंकिंग स्पेस में भी तेजी रहेगी। बैंकों को ब्याज दरों में बढ़त का फायदा मिलेगा

अमेरिकी इकोनॉमी में लंबे समय से मंदी देखने को मिल रही है, यूरोप की सुस्ती उम्मीद से ज्यादा गंभीर हो रही है। चीन में स्थितियां लगातार चिंताजनक बनी हुई हैं। ब्रेंट क्रूड का भाव 100-110 डॉलर प्रति बैरल का स्तर पार कर रहा है। ये सारे फैक्टर बाजार के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं। ये बातें मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में राइट होराइजन्स (Right Horizons) के अनिल रेगो (Anil Rego) ने कही हैं। उनका मानना है कि आने वाले साल में बैंकिंग, ऑटो और कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी शेयर आउटपरफार्म करते रहेंगे।

भारत की स्थिति दूसरे विकसित और उभरते बाजारों की तुलना में ज्यादा बेहतर

अनिल रेगो का ये भी कहना है कि भारत की स्थिति दूसरे विकसित और उभरते बाजारों की तुलना में ज्यादा बेहतर है। सरकार की अनुकूल नीतियों और तमाम सेक्टरों में ग्रोथ को सपोर्ट करने वाले कारणों के वजह से भारतीय बाजार आगे भी ग्लोबल मार्केट से बेहतर प्रदर्शन करते दिखेंगे।

आगे भारतीय बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा कायम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें