अमेरिकी इकोनॉमी में लंबे समय से मंदी देखने को मिल रही है, यूरोप की सुस्ती उम्मीद से ज्यादा गंभीर हो रही है। चीन में स्थितियां लगातार चिंताजनक बनी हुई हैं। ब्रेंट क्रूड का भाव 100-110 डॉलर प्रति बैरल का स्तर पार कर रहा है। ये सारे फैक्टर बाजार के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं। ये बातें मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में राइट होराइजन्स (Right Horizons) के अनिल रेगो (Anil Rego) ने कही हैं। उनका मानना है कि आने वाले साल में बैंकिंग, ऑटो और कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी शेयर आउटपरफार्म करते रहेंगे।