Banking Stocks in Focus after CRR Cut: भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने शुक्रवार 6 दिसंबर को कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में 0.50% की कटौती का ऐलान किया। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि CRR की दर को दो किस्तों में 4.5% से घटकार 4% करने का फैसला किया है। RBI को उम्मीद है कि इस फैसले से बाजार में नकदी बढ़ेगी और आर्थिक गतिविधियां तेज होगी। वहीं मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि इस कदम से भारतीय बैंकिंग सिस्टम्स में एक से सवा लाख करोड़ रुपये अतिरिक्त आने की उम्मीद है, जिसके चलते आने वाले दिनों में कई बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है।
