Banking stocks:घरेलू ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Kotak Institutional Equities)बढ़ती अनिश्चितताओं के बावजूद बैंकिंग सेक्टर पर पॉजिटिव नजरिया बनाए हुए हैं। इसके साथ ही ब्रोकरेज हाउस ने बैंकिंग शेयरों के साथ वैश्विक आर्थिक मंदी से जुड़े संभावित जोखिमों की भी पहचान की है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इन जोखिमों के बावजूद उसको इस बात का पूरा भरोसा है कि इस परेशानी भरे दौर में भी भारतीय बैंक तुलनात्मक रूप से अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
