Get App

बैकिंग शेयर खरीदे रहे बुल्स! SBI, ICICI बैंक के भाव 5% तक उछले, बैंक निफ्टी नया हाई बनाने के करीब

Banking Stocks: बैकिंग शेयरों में गुरुवार 17 अप्रैल को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। ICICI बैंक, SBI और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे ब्लूचिप बैंकिग कंपनियों के शेयर 5% तक उछल गए। इसके चलते बैंक निफ्टी (Bank Nifty) आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स में टॉप गेनर बनकर उभरा। दोपहर करीब 1:45 बजे, बैंक निफ्टी 2.3% की बढ़त के साथ 54,300 पर कारोबार कर रहा था

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 17, 2025 पर 3:46 PM
बैकिंग शेयर खरीदे रहे बुल्स! SBI, ICICI बैंक के भाव 5% तक उछले, बैंक निफ्टी नया हाई बनाने के करीब
Banking Stocks: विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) भारत में फिर से खरीदारी कर रहे हैं

Banking Stocks: बैकिंग शेयरों में गुरुवार 17 अप्रैल को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। ICICI बैंक, SBI और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे ब्लूचिप बैंकिग कंपनियों के शेयर 5% तक उछल गए। इसके चलते बैंक निफ्टी (Bank Nifty) आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स में टॉप गेनर बनकर उभरा। दोपहर करीब 1:45 बजे, बैंक निफ्टी 2.3% की बढ़त के साथ 54,300 पर कारोबार कर रहा था। यह इसके 52 हफ्तों के उच्च स्तर 54,467.35 से महज 100 अंक नीचे था। इंडेक्स के लगभग सभी स्टॉक्स हरे निशान में थे। सिर्फ एक स्टॉक- IDFC फर्स्ट बैंक में मामूली गिरावट देखी गई।

बैंकिंग शेयरों में क्यों आई तेजी?

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, निवेशक इस समय में बड़े, स्थिर और वैल्यूएशन के लिहाज से सस्ते बैंकिंग शेयरों की ओर रुख कर रहे हैं। ICICI बैंक और HDFC बैंक जैसी कंपनियां 19 अप्रैल को अपनी मार्च तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी। इससे पहले इन स्टॉक्स में निवेशकों की दिलचस्पी देखी जा रही है।

कोटक सिक्योरिटीज में इक्विटी रिसर्च के हेड, श्रीकांत चौहान के बताया, "बैंक निफ्टी का प्रदर्शन सेंसेक्स और निफ्टी से भी बेहतर है। यह देश के मजबूत मैक्रोइकोनॉमिक वातावरण में निवेशकों के भरोसे को दिखाता है।" वहीं जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा, "निवेशक उन कंपनियों में पैसा लगा रहे हैं जो घरेलू मांग पर आधारित हैं- जैसे कि बैंकिंग, टेलीकॉम, एविएशन, सीमेंट और ऑटो सेक्टर।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें