Get App

Multibagger Stocks: मल्टीबैगर हो तो ऐसा, इस शेयर ने इस साल अब तक दिया 6319% का रिटर्न

Multibagger Stocks: इस साल अब तक Baroda Rayon Corporation ने निवेशकों को 6319% का रिटर्न दे चुका है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 1 जून को Baroda Rayon के शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश कर अब तक टिका होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू 6319 फीसदी बढ़कर करीब 63.19 लाख रुपये हो गई होती

Vikrant singhअपडेटेड Dec 23, 2022 पर 6:51 PM
Multibagger Stocks: मल्टीबैगर हो तो ऐसा, इस शेयर ने इस साल अब तक दिया 6319% का रिटर्न
इस शेयर ने 1 लाख रुपए को इस साल बनाया 63 लाख रुपए

Multibagger Stocks: शेयर बाजार में आज जबरदस्त गिरावट रही। ऐसे में कुछ शेयर ऐसे हैं जो पिछले एक साल में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे चुके हैं। ऐसा ही एक शेयर Baroda Rayon Corporation का है। 23 दिसंबर को इस शेयर में भी लोअर सर्किट लगा और कारोबार के अंत में ह 4.99% नीचे 297.85 रुपए पर बंद हुआ है। हालांकि इस शेयर के निवेशकों को बहुत हताशा नहीं होगी क्योंकि इस साल अब तक Baroda Rayon Corporation  ने निवेशकों को 6319% का रिटर्न दे चुका है। इसका पिछले 52 हफ्तों का हाई 501 रुपए है जबकि इसका निचला लेवल 4.42 रुपए का है।

इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 1 जून को Baroda Rayon के शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश कर अब तक टिका होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू 6319 फीसदी बढ़कर करीब 63.19 लाख रुपये हो गई होती। यानी उसे सिर्फ 5 महीने में करीब 63 लाख रुपये का मुनाफा होता।

एक महीने में 164% बढ़ा Baroda Rayon का शेयर

Baroda Rayon के शेयरों की कीमत पिछले एक महीने में 80.30 रुपये से बढ़कर 212.30 रुपये पर पहुंच गई है। इस तरह इस शेयर ने सिर्फ पिछले एक महीने में अपने निवेशकों को 164.38 फीसदी का मुनाफा कराया है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने एक महीने भी अगर इस कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश किया होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 2.64 लाख रुपये हो गई होती।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें