Multibagger Stocks: शेयर बाजार में आज जबरदस्त गिरावट रही। ऐसे में कुछ शेयर ऐसे हैं जो पिछले एक साल में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे चुके हैं। ऐसा ही एक शेयर Baroda Rayon Corporation का है। 23 दिसंबर को इस शेयर में भी लोअर सर्किट लगा और कारोबार के अंत में ह 4.99% नीचे 297.85 रुपए पर बंद हुआ है। हालांकि इस शेयर के निवेशकों को बहुत हताशा नहीं होगी क्योंकि इस साल अब तक Baroda Rayon Corporation ने निवेशकों को 6319% का रिटर्न दे चुका है। इसका पिछले 52 हफ्तों का हाई 501 रुपए है जबकि इसका निचला लेवल 4.42 रुपए का है।
