कारोबारी हफ्ते आखिरी दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो डिवीज लैब, सोलर इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, सिंजीन, क्रॉम्प्टन के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं हुडको, एस्ट्रल, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, गोदरेज प्रॉपर्टीज और पेटीएम में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि इंटरग्लोब एविएशन, अरबिंदो फार्मा, इन्फो एज, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडस टावर्स में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, इटरनल, डालमिया भारत, एंजेल वन और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने कॉनकोर, गोदरेज प्रॉपर्टीज, बजाज ऑटो, जेके टायर के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-