Get App

BEL Shares: 5% उछलकर शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर, अभी और जाएगा ऊपर या निकाल लें मुनाफा?

BEL Shares: इस वित्त वर्ष के रेवेन्यू और ऑर्डर इनफ्लो को लेकर बीईएल के बुलिश गाइडेंस पर अधिकतर ब्रोकरेज फर्म लहालोट हो गए हैं। उन्होंने बीईएल के शेयरों में निवेश के लिए टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। इसका जश्न आज शेयर ने भी मनाया और रॉकेट बन गए। चेक करें ब्रोकरेज इस पर फिदा क्यों हैं और नया टारगेट प्राइस क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 21, 2025 पर 4:01 PM
BEL Shares: 5% उछलकर शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर, अभी और जाएगा ऊपर या निकाल लें मुनाफा?
BEL Shares: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने मार्च 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद कंपनी ने आगे के लिए जो अनुमान जाहिर किए हैं, उससे ब्रोकरेज काफी उत्साहित हैं।

BEL Shares: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने मार्च 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद कंपनी ने आगे के लिए जो अनुमान जाहिर किए हैं, उससे ब्रोकरेज काफी उत्साहित हैं। इसे कवर करने वाले अधिकतर एनालिस्ट्स ने बीईएल में निवेश का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। इसका असर आज बीईएल के शेयरों पर भी दिखा जिसके चलते यह 5 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। आज बीएसई पर यह 5.29 फीसदी की बढ़त के साथ 382.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.51 फीसदी उछलकर 383.75 रुपये के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया था। पिछले साल 5 जून 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 230.00 रुपये पर था। इस कवर करने वाले 28 एनालिस्ट्स में से 24 ने इसे खरीदारी, 2 ने होल्ड और 2 ने सेल रेटिंग दी है।

BEL का क्या है अनुमान?

अर्निंग्स कॉल में बीईएल ने अनुमान जाहिर किया कि क्विक रिएक्शन सर्फेस-टू-एयर मिसाइल (QRSAM) को छोड़कर ऑर्डर इनफ्लो इस वित्त वर्ष में 27 हजार करोड़ रुपये तक हो सकता है। वहीं क्यूआरएसएएम को मिलाकर ऑर्डर इनफ्लो 57,000 करोड़ रुपये तक हो सकता है। कंपनी के मैनेजमेंट को उम्मीद है कि कंपनी का रेवेन्यू 27 फीसदी के मार्जिन के साथ 15 फीसदी की रफ्तार से बढ़ सकता है।

ब्रोकरेज फर्मों का क्या है रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें