BEL Shares: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने मार्च 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद कंपनी ने आगे के लिए जो अनुमान जाहिर किए हैं, उससे ब्रोकरेज काफी उत्साहित हैं। इसे कवर करने वाले अधिकतर एनालिस्ट्स ने बीईएल में निवेश का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। इसका असर आज बीईएल के शेयरों पर भी दिखा जिसके चलते यह 5 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। आज बीएसई पर यह 5.29 फीसदी की बढ़त के साथ 382.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.51 फीसदी उछलकर 383.75 रुपये के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया था। पिछले साल 5 जून 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 230.00 रुपये पर था। इस कवर करने वाले 28 एनालिस्ट्स में से 24 ने इसे खरीदारी, 2 ने होल्ड और 2 ने सेल रेटिंग दी है।
