बेंगलुरु की एक महिला ने स्विगी (Swiggy) की प्रीमियम मेंबरशिप का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों से 'अत्यधिक शुल्क' लेने के कारण स्विगी के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है। महिला ने रेडिट (Reddit) पर दो स्क्रीनशॉट साझा किये। इन दोनों स्क्रीन शॉर्ट में एक स्विगी वन मेंबरशिप (Swiggy One Membership) वाले स्विगी ग्राहक का बिल दिखा रहा है, और दूसरा नॉन-मेंबर का बिल दिखा रहा है। आश्चर्यजनक रूप से नॉन-मेंबर एक कूपन का उपयोग कर सकता था जिससे उसे उसी ऑर्डर पर अतिरिक्त 50 रुपये बचाने की अनुमति मिलती थी। इसका मतलब यह हुआ कि जिस ग्राहक ने स्विगी वन की मेंबरशिप ली, उसे अधिक भुगतान करना पड़ रहा है। जबकि फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने ग्राहकों को बेहतर लाभ का वादा किया था।