Get App

बेंगलुरु की महिला ग्राहक ने स्विगी के 'घोटाले' को किया उजागर, कहा- स्विगी वन के ग्राहकों से कंपनी ले रही ज्यादा पैसा

बेंगलुरु की एक महिला ने रेडिट (Reddit) पर दो स्क्रीनशॉट साझा किये। इन दोनों स्क्रीन शॉर्ट में एक स्विगी वन मेंबरशिप (Swiggy One Membership) वाले स्विगी ग्राहक का बिल दिखा रहा है, और दूसरा नॉन-मेंबर का बिल दिखा रहा है। इस बिल के मुताबिक Swiggy की प्रीमियम मेंबरशिप का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों से 'अत्यधिक शुल्क' लिया जा रहा है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 23, 2024 पर 9:32 AM
बेंगलुरु की महिला ग्राहक ने स्विगी के 'घोटाले' को किया उजागर, कहा- स्विगी वन के ग्राहकों से कंपनी ले रही ज्यादा पैसा
महिला ने लिखा है कि यह उच्च श्रेणी का डिजिटल घोटाला है। यह उन वफादार ग्राहकों के लिए बहुत अनुचित है जिन्होंने स्विगी वन मेंबरशिप ली और कंपनी को मासिक शुल्क का भुगतान कर रहे हैं

बेंगलुरु की एक महिला ने स्विगी (Swiggy) की प्रीमियम मेंबरशिप का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों से 'अत्यधिक शुल्क' लेने के कारण स्विगी के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है। महिला ने रेडिट (Reddit) पर दो स्क्रीनशॉट साझा किये। इन दोनों स्क्रीन शॉर्ट में एक स्विगी वन मेंबरशिप (Swiggy One Membership) वाले स्विगी ग्राहक का बिल दिखा रहा है, और दूसरा नॉन-मेंबर का बिल दिखा रहा है। आश्चर्यजनक रूप से नॉन-मेंबर एक कूपन का उपयोग कर सकता था जिससे उसे उसी ऑर्डर पर अतिरिक्त 50 रुपये बचाने की अनुमति मिलती थी। इसका मतलब यह हुआ कि जिस ग्राहक ने स्विगी वन की मेंबरशिप ली, उसे अधिक भुगतान करना पड़ रहा है। जबकि फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने ग्राहकों को बेहतर लाभ का वादा किया था।

स्क्रीनशॉट के अनुसार, स्विगी वन मेंबर को ऑर्डर के लिए 309 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि नॉन-मेंबर डिस्काउंट कूपन लागू कर सकते हैं और केवल 241 रुपये का भुगतान कर सकते हैं। बेंगलुरु स्थित रेडिट यूजर्स ने स्पष्ट किया कि दोनों स्क्रीनशॉट एक ही थे। ऑर्डर, एक ही रेस्तरां से, एक ही समय में एक ही डिलीवरी स्थान पर पहुंचाया जाना था।

उस महिला ने लिखा “अपनी स्विगी वन मेंबरशिप खरीदने से पहले सोचें। यह उच्च श्रेणी का डिजिटल घोटाला है!” उन्होंने लिखा "यह उन वफादार ग्राहकों के लिए बहुत अनुचित है जिन्होंने स्विगी वन मेंबरशिप ली और कंपनी को मासिक शुल्क का भुगतान कर रहे हैं!"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें