Get App

23,500 तक गिर सकता है निफ्टी? बर्नस्टीन ने दी चेतावनी, कहा- 'शेयर बाजार खराब नतीजों पर नहीं दे रहा ध्यान'

ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन (Bernstein) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में कंपनियों के सितंबर तिमाही के निराशाजनक नतीजों की ओर ध्यान खींचा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शेयर बाजार ने अभी मांग में सुस्ती की सीमा का पूरी तरह से आकलन नहीं किया है। साथ ही उसने यह भी आशंका जताई कि इंडेक्स के स्तर पर अभी और गिरावट आ सकती है और निफ्टी साल के अंत तक 23,500 तक गिर सकता है।

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 05, 2024 पर 5:01 PM
23,500 तक गिर सकता है निफ्टी? बर्नस्टीन ने दी चेतावनी, कहा- 'शेयर बाजार खराब नतीजों पर नहीं दे रहा ध्यान'
बर्नस्टीन ने कहा कि निफ्टी और नेक्स्ट-50 की आधी कंपनियों की आय में 4% से अधिक की कमी देखी गई

ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन (Bernstein) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में कंपनियों के सितंबर तिमाही के निराशाजनक नतीजों की ओर ध्यान खींचा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शेयर बाजार ने अभी आर्थिक ग्रोथ और मांग में सुस्ती की सीमा का पूरी तरह से आकलन नहीं किया है। साथ ही उसने यह भी आशंका जताई कि इंडेक्स के स्तर पर अभी और गिरावट आ सकती है और निफ्टी साल के अंत तक 23,500 तक गिर सकता है।

ब्रोकरेज का कहना है कि मौजूदा आर्थिक स्थिति और कमजोर मांग के चलते कंपनियों की आय में उम्मीद से कम बढ़ोतरी हुई है। इस स्थिति में अगर दूसरी तिमाही की कमजोर कमाई को ठीक से ध्यान में नहीं लिया गया, तो आगे भी शेयर बाजार में गिरावट का खतरा बढ़ सकता है।

निराशाजनक नतीजे

बर्नस्टीन ने अपनी रिपोर्ट में सुस्ती के खतरे की ओर इशारा किया है। उसने पहली बार मई में इस मुद्दे का जिक्र किया था। ब्रोकरेज ने रिपोर्ट में सवाल पूछा है कि क्या पहली छमाही के प्रदर्शन को कम करके आंकना और दूसरी छमाही में इसकी भरपाई की उम्मीद करना उचित है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें