BEL Share Price: भारत सरकार के स्वामित्व वाली डिफेंस कंपनी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही फोकस में बने हुए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 24.2 फीसदी की तेजी आ चुकी है और फिलहाल यह 363.9 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार 16 मई को कारोबार के दौरान BEL के शेयर 371.15 रुपये के अपने नए 52-वीक हाई पर पहुंच गए। बाद में यह 3.82 फीसदी की तेजी के साथ 363.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों में करीब 13.5 फीसदी का उछाल आया है।
