Bharat Electronics Share Price: सरकारी डिफेंस कंपनी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयरों में मंगलवार 21 मई को 8 फीसदी की जोरदार तेजी आई। यह तेजी कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे जारी होने के एक दिन बाद आई है। अधिकतर एनालिस्ट्स का कहना है कि BEL का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) और रेवेन्यू ग्रोथ उनके अनुमानों से अधिक रहा है। BEL के शेयर ने निवेशकों को पिछले एक साल में अपने निवेशकों की संपत्ति को दोगुना से भी अधिक बढ़ा दिया है। सिर्फ इस साल इस शेयर में अभी तक 50 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है।