Get App

Bharat Forge Stocks: भारत फोर्ज के लिए बदलाव का साल हो सकता है FY26, क्या अभी निवेश करने का मौका है?

Bharat Forge का स्टैंडएलोन वॉल्यूम चौथी तिमाही में साल दर साल आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 67,309 टन पहुंच गया। लेकिन साल दर साल आधार पर रेवेन्यू 7.1 फीसदी गिरकर 2,163 करोड़ रुपये पर आ गया। इसमें ऑटोमोटिव की कमजोर प्राइसिंग की वजह से औसत रियलाइजेशन में 9 फीसदी गिरावट का बड़ा हाथ है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 28, 2025 पर 4:33 PM
Bharat Forge Stocks: भारत फोर्ज के लिए बदलाव का साल हो सकता है FY26, क्या अभी निवेश करने का मौका है?
कंपनी का अमेरिकी एल्युमीनियम बिजनेस पहली बार एबिड्टा पॉजिटिव हो गया है। डिफेंस और एयरोस्पेस सेगमेंट्स की ग्रोथ भी अच्छी रही है।

भारत फोर्ज के लिए आगे अच्छी संभावनाएं दिख रही हैं। हालांकि, कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजें अच्छे नहीं रहे। स्टैंडएलोन रेवेन्यू में गिरावट देखने को मिली है। लेकिन, कंपनी का अमेरिकी एल्युमीनियम बिजनेस पहली बार एबिड्टा पॉजिटिव हो गया है। डिफेंस और एयरोस्पेस सेगमेंट्स की ग्रोथ भी अच्छी रही है। ई-मोबिलिटी बिजनेस भी लॉस से बाहर आता दिख रहा है। ऐसा लगता है कि कंपनी लॉन्ग साइकिल और हाई-मार्जिन वर्टिकल्स की तरफ बढ़ रही है।

स्टैंडएलोन वॉल्यूम 2 फीसदी बढ़ा

Bharat Forge का स्टैंडएलोन वॉल्यूम चौथी तिमाही में साल दर साल आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 67,309 टन पहुंच गया। लेकिन साल दर साल आधार पर रेवेन्यू 7.1 फीसदी गिरकर 2,163 करोड़ रुपये पर आ गया। इसमें ऑटोमोटिव की कमजोर प्राइसिंग की वजह से औसत रियलाइजेशन में 9 फीसदी गिरावट का बड़ा हाथ है। कंपनी के घरेलू कमर्शियल व्हीकल (CV) बिजनेस में साल दर साल आधार पर 9.8 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली। इसमें ट्रकों की अच्छी डिमांड का हाथ है। लेकिन यूरोप के क्लास 8 मार्केट्स में कमजोर डिमांड की वजह से सीवी का एक्सपोर्ट 11.8 फीसदी घटा।

EBITDA मार्जिन 98 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें