भारत फोर्ज के लिए आगे अच्छी संभावनाएं दिख रही हैं। हालांकि, कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजें अच्छे नहीं रहे। स्टैंडएलोन रेवेन्यू में गिरावट देखने को मिली है। लेकिन, कंपनी का अमेरिकी एल्युमीनियम बिजनेस पहली बार एबिड्टा पॉजिटिव हो गया है। डिफेंस और एयरोस्पेस सेगमेंट्स की ग्रोथ भी अच्छी रही है। ई-मोबिलिटी बिजनेस भी लॉस से बाहर आता दिख रहा है। ऐसा लगता है कि कंपनी लॉन्ग साइकिल और हाई-मार्जिन वर्टिकल्स की तरफ बढ़ रही है।