Get App

बजट से पहले कमाई के शानदार मौके की है तलाश, सुशील केडिया के इन बिग एंड बोल्ड शेयरों से न चूके नजर

सुशील केडिया ने कहा कि अब एयरलाइन स्टॉक्स फिर से अच्छे लग रहे हैं। इंडिगो ने काफी करेक्शन दे दिया। हालांकि स्पाइजेट अभी काफी वोलेटाइल है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 09, 2024 पर 7:08 PM
बजट से पहले कमाई के शानदार मौके की है तलाश, सुशील केडिया के इन बिग एंड बोल्ड शेयरों से न चूके नजर
सुशील केडिया ने कहा कि शॉर्ट साइड में भी कुछ ट्रेड इस समय दिख रहे है। डॉ रेड्डीज ने कल सेल का सिगनल दे दिया

बाजार के टेक्निकल सेटअप और प्री-बजट स्ट्रैटेजी पर चर्चा के लिए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने सीएनबीसी-आवाज़ के साथ एक लंबी बातचीत की। इस बातचीत में सुशील केडिया ने कहा कि इस समय किसी प्री-बजट रैली का इंतजार न करके किसी प्री-बजट करेक्श का इंतजार ज्यादा बेहतर होगा। अगर बजट के पहले को करेक्शन मिलता है तो अच्छे शेयरों में खरीदारी करें। बजट के बाद बाजार का ट्रेंड बदल सकता है।

एयरलाइन स्टॉक्स में देखने को मिलेगा बिग मेगा मूव

सुशील केडिया ने कहा कि अब एयरलाइन स्टॉक्स फिर से अच्छे लग रहे हैं। इंडिगो ने काफी करेक्शन दे दिया। हालांकि स्पाइजेट अभी काफी वोलेटाइल है। अगर इसमें कोई करेक्शन आता तो इस स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए आगे इस स्टॉक में बिग मेगा मूव देखने को मिल सकता है। एयर लाइंस स्पेस में अगले 3-6 महीने में तेजी कायम रहने की उम्मीद है। केमिकल में भी टिके रहने की सलाह है। अब एचपीसीएल और बीपीसीएल के चार्ट जोर से ऊपर का उछाल लेने के लिए तैयार हो चुके हैं। एलएंडटी में भी अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। सीमेंट में तेजी का ट्रेंड कायम रह सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें