बाजार के टेक्निकल सेटअप और प्री-बजट स्ट्रैटेजी पर चर्चा के लिए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने सीएनबीसी-आवाज़ के साथ एक लंबी बातचीत की। इस बातचीत में सुशील केडिया ने कहा कि इस समय किसी प्री-बजट रैली का इंतजार न करके किसी प्री-बजट करेक्श का इंतजार ज्यादा बेहतर होगा। अगर बजट के पहले को करेक्शन मिलता है तो अच्छे शेयरों में खरीदारी करें। बजट के बाद बाजार का ट्रेंड बदल सकता है।