Get App

EV की बड़ी कंपनियों की हालत खराब, सरकार ने भी किया ब्लैक लिस्ट, हीरो और ओकीनावा की बिक्री धड़ाम

हीरो इलेक्ट्रिक ने 2021-22 में 70 हजार टू व्हीलर EV बेची थी और तब कंपनी का मार्केट शेयर था 27 फीसदी था। लेकिन इस साल कंपनी ने सिर्फ 1100 गाड़ियां बिकी हैं। ओकीनावा ने 2021-22 में 48 हजार टू व्हीलर बेचे थे और कंपनी का मार्केट शेयर था 19 फीसदी था। लेकिन इस साल अभी तक सिर्फ 1870 गाड़ियों की बिक्री हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 17, 2024 पर 4:15 PM
EV की बड़ी कंपनियों की हालत खराब, सरकार ने भी किया ब्लैक लिस्ट, हीरो और ओकीनावा की बिक्री धड़ाम
EV स्टार्टअप बेनलिंग पर भी ताला लग चुका है। एक और EV कंपनी लोहिया ऑटो ने अपना फोकस टू व्हीलर से बदल कर थ्री व्हीलर पर कर दिया है

भारत में EV सेगमेंट में कभी शीर्ष पर रही कंपनियां अभी बंद होने के कगार पर पहुंच गई है। हीरो इलेक्ट्रिक, Okinawa और बेनलिंग जैसी कंपनियां बुरे दौर से गुज़र रही हैं तो कुछ और स्टार्टअप अपना बिजनेस मॉडल बदल रही हैं। हीरो इलेक्ट्रीक के सैकड़ों डीलर्स जिन्होंने अपना सब कुछ दांव पर लगाकर EV क्रांति का हिस्सा बनने का सपना देखा था। हीरो इलेक्ट्रिक EV सेगमेंट में बड़े स्तर पर आने वाली देश की पहली कंपनी थी। मगर अब डीलरशिप बंद होने की कगार पर है और ये डीलर सड़क पर हैं।

 हीरो और ओकीनावा की बिक्री हुई धड़ाम

हीरो इलेक्ट्रिक ने 2021-22 में 70 हजार टू व्हीलर EV बेची थी और तब कंपनी का मार्केट शेयर था 27 फीसदी था। लेकिन इस साल कंपनी ने सिर्फ 1100 गाड़ियां बिकी हैं। हीरो इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर 27 फीसदी से घटकर सिर्फ 1 फीसदी रह गया है।

इसी तरह ओकीनावा ने 2021-22 में 48 हजार टू व्हीलर बेचे थे और कंपनी का मार्केट शेयर था 19 फीसदी था। लेकिन इस साल अभी तक सिर्फ 1870 गाड़ियों की बिक्री हुई है। कंपनी का मार्केट शेयर 19 फीसदी से घटकर सिर्फ 1 फीसदी रह गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें