भारत में EV सेगमेंट में कभी शीर्ष पर रही कंपनियां अभी बंद होने के कगार पर पहुंच गई है। हीरो इलेक्ट्रिक, Okinawa और बेनलिंग जैसी कंपनियां बुरे दौर से गुज़र रही हैं तो कुछ और स्टार्टअप अपना बिजनेस मॉडल बदल रही हैं। हीरो इलेक्ट्रीक के सैकड़ों डीलर्स जिन्होंने अपना सब कुछ दांव पर लगाकर EV क्रांति का हिस्सा बनने का सपना देखा था। हीरो इलेक्ट्रिक EV सेगमेंट में बड़े स्तर पर आने वाली देश की पहली कंपनी थी। मगर अब डीलरशिप बंद होने की कगार पर है और ये डीलर सड़क पर हैं।