HAL के लिए एक बड़ी खबर आई है। सीएनबीसी-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के तहत HAL को जेट इंजन की सप्लाई मार्च से शुरू हो जाएगी। इस खबर पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के लक्षमण रॉय ने बताया कि HAL को जेट इंजन सप्लाई जल्द शुरू होने वाली है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक HAL को जेट इंजन की सप्लाई मार्च से शुरू हो जाएगी। वादे के मुताबिक GE, HAL को जेट ईंजन की सप्लाई करेगी।