Get App

BIG MARKET VOICES: कमजोर बैंकों से निकल कर बड़े और स्टेबल बैंकों में करें निवेश, ITऔर मेटल्स से रहें दूर

मार्केट का सेटअप ठीक नजर आ रहा है। कल आए भारत के महंगाई के आंकड़ों ने पॉजिटिव सरप्राइज दिया है। अगर अमेरिकी महंगाई के आंकड़े भी पॉजिटिव सरप्राइज देते हैं तो केंद्रीय बैंकों की तरफ से ब्याज दरों में हो रही बढ़ोतरी की गति में कमी आनी चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 13, 2022 पर 12:58 PM
BIG MARKET VOICES: कमजोर बैंकों से निकल कर बड़े और स्टेबल बैंकों में करें निवेश, ITऔर मेटल्स से रहें दूर
निवेशकों को अभी मेटल शेयरों से दूर ही रहने की सलाह होगी। अगर किसी को मेटल्स में खेलना ही है तो ऑयरन और एल्यूमीनियम स्टॉक्स लेकर जा सकते हैं

बैंक शेयरों में जबरदस्त खरीदारी से निफ्टी बैंक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा गया है। सेंसेक्स-निफ्टी में भी मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। बाजार को अब अमेरिका के महंगाई आंकड़ों और फेड के फैसले का इंतजार है। ऐसे में इक्विटी मार्केट, तमाम सेक्टर्स और स्टॉक्स पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के BIG MARKET VOICES सेगमेंट में आज GoIndiaStocks.com के फाउंडर राकेश अरोड़ा ने अपनी राय दी। यहां हम सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हुई उनकी लंबी बातचीत का संपादित अंश दे रहे हैं।

मार्केट का सेटअप अच्छा

इस समय कैसा लग रहा है मार्केट सेटअप? इस सवाल का जवाब देते हुए राकेश अरोड़ा ने कहा कि मार्केट का सेटअप तो ठीक ही नजर आ रहा है। मैक्रो चुनौतियां थोड़ी कम होती दिख रही हैं। कल आए भारत के महंगाई के आंकड़ों ने पॉजिटिव सरप्राइज दिया है। अगर अमेरिकी महंगाई के आंकड़े भी पॉजिटिव सरप्राइज देते हैं तो केंद्रीय बैंकों की तरफ से ब्याज दरों में हो रही बढ़ोतरी की गति में कमी आनी चाहिए। भारत में आरबीआई की नीति दरों में अभी 0.25 फीसदी की और बढ़त हो सकती है लेकिन इससे ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है। अमेरिका में भी 2023 के शुरुआती हिस्से में ही ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर एक विराम लगने की संभावना है। अगर मैक्रो चुनौतियां कम होती हैं तो यहां से बाजार को सपोर्ट मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें