बैंक शेयरों में जबरदस्त खरीदारी से निफ्टी बैंक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा गया है। सेंसेक्स-निफ्टी में भी मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। बाजार को अब अमेरिका के महंगाई आंकड़ों और फेड के फैसले का इंतजार है। ऐसे में इक्विटी मार्केट, तमाम सेक्टर्स और स्टॉक्स पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के BIG MARKET VOICES सेगमेंट में आज GoIndiaStocks.com के फाउंडर राकेश अरोड़ा ने अपनी राय दी। यहां हम सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हुई उनकी लंबी बातचीत का संपादित अंश दे रहे हैं।
