इक्विटी म्यूचुअल फंड (mutual fund) स्कीमों के मई 2025 की कैश होल्डिंग में महीने-दर-महीने आधार पर 4.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। PrimeMFdatabase.com के मुताबिक इन स्कीमों में कैश होल्डिंग अप्रैल के 1.73 लाख करोड़ रुपये से घटकर 1.65 लाख करोड़ रुपये रह गई है। इस अवधि में कैश होल्डिंग में 7,607 करोड़ रुपए के गिरावट हुई है। असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) के हिस्से के रूप में नकदी का स्तर मई में 3.56 फीसदी तक गिर गया, जो पिछले महीने 3.92 फीसदी था। यह इक्विटी बाजार में निवेश बढ़ने का संकेत है।