Big Stock Today: 22 अगस्त को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स में तेजी रही और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों हरे निशान में बंद हुए। इस बीच जैक्सन होल में फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण से पहले ग्लोबल बाजारों कोई खास एक्शन नहीं दिख रहा। ऐसे में अनुज सिंघल ने कहा फेड बैठक से पहले भारतीय बाजार ज्यादातर बुलिश होते हैं। संभव है कि बाजार आज दूसरे भाग में रैली करे। ये भी संभव है कि आखिरी समय में निफ्टी 24,900 को भी पार कर दे। साथ ही बाजार में आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर अनुज सिंघल ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जिनमें पूरे दिन हचलच देखने को मिल सकती हैं। तो आइए डालते है उनके बिग स्टॉक्स पर एक नजर।
