Big Stocks: बिग स्टॉक्स में आज बंधन बैंक और जी नेटवर्क के स्टॉक पर फोकस रहेगा। बैंकिंग सेक्टर से बंधन बैंक पर नजर रहेंगी। CNBC-TV18 को को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि RBI कोई फॉरेंसिक ऑडिट नहीं करेगा। CGFMU (Credit Guarantee Fund of Micro Units) बैंक का डिटेल्ड ऑडिट करेगा। CGFMU बैंक की ओर से 1200 करोड़ के क्लेम का ऑडिट करेगा। 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा के क्लेम पर ऑडिट की जरूरत होती है। CGMFU के तहत ये बैंक का दूसरा क्लेम है। इसके पहले क्लेम की हुई रकम मिली थी। सैंपल ऑडिट के आधार पर डिटेल ऑडिट होता है। बैंक को CGFMU से 2600 करोड़ रुपये का क्लेम करना है। हालांकि बंधन बैंक ने CNBC-TV18 के सवालों का जवाब नहीं दिया है।