Get App

Big Stocks: Bandhan Bank में दिख सकती है बड़ी रैली, ZEEL से फिलहाल रहें दूर- अनुज सिंघल

Bandhan Bank पर Green सिग्नल देते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि ये स्टॉक कल ऑडिट से जुड़ी खबरों के चलते गिर गया था। आज इसमें शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है। उन्होंने निवेशकों और ट्रेडर्स को सलाह देते हुए कहा कि इसने अपना 220 का स्तर कभी ब्रेक नहीं किया है। इसलिए लगता है इसमें आज बड़ी रैली देखने को मिल सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 09, 2024 पर 10:58 AM
Big Stocks: Bandhan Bank में दिख सकती है बड़ी रैली, ZEEL से फिलहाल रहें दूर- अनुज सिंघल
ZEEL पर अनुज सिंघल ने कहा कि कंपनी की सोनी के साथ चल रही डील फंसने की वजह से फिलहाल इस स्टॉक से दूरी बनाने में समझदारी है

Big Stocks: बिग स्टॉक्स में आज बंधन बैंक और जी नेटवर्क के स्टॉक पर फोकस रहेगा। बैंकिंग सेक्टर से बंधन बैंक पर नजर रहेंगी। CNBC-TV18 को को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि RBI कोई फॉरेंसिक ऑडिट नहीं करेगा। CGFMU (Credit Guarantee Fund of Micro Units) बैंक का डिटेल्ड ऑडिट करेगा। CGFMU बैंक की ओर से 1200 करोड़ के क्लेम का ऑडिट करेगा। 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा के क्लेम पर ऑडिट की जरूरत होती है। CGMFU के तहत ये बैंक का दूसरा क्लेम है। इसके पहले क्लेम की हुई रकम मिली थी। सैंपल ऑडिट के आधार पर डिटेल ऑडिट होता है। बैंक को CGFMU से 2600 करोड़ रुपये का क्लेम करना है। हालांकि बंधन बैंक ने CNBC-TV18 के सवालों का जवाब नहीं दिया है।

Bandhan Bank (Green)

बंधन बैंक के शेयर पर निवेश के लिहाज राय देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि इसमें उनकी इस स्टॉक पर ग्रीन राय है। ये स्टॉक कल ऑडिट से जुड़ी खबरों के चलते गिर गया था। आज इसमें शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है। उन्होंने निवेशकों और ट्रेडर्स को सलाह देते हुए कहा कि सिर्फ खबरों के चलते इस स्टॉक में अंधाधुंध शॉर्ट नहीं करना चाहिए। इसने अपना 220 का स्तर कभी ब्रेक नहीं किया है। इसलिए लगता है इसमें आज बड़ी रैली देखने को मिल सकती है। अनुज ने आगे कहा कि वैसे ये स्टॉक आज एफएंडओ बैन में है लिहाजा जिनको ट्रेडिंग करना है वे करें या ना करें वह उनके ऊपर है। लेकिन मुझे लगता है कि इसमें तेज रैली दिख सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें