Get App

Today's Big Stocks: जोमैटो, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और अशोक लीलैंड पर अनुज सिंघल से जाने ट्रेडिंग रणनीति

Big Stocks: जोमैटो को 803 करोड़ रुपए का GST नोटिस मिला है। डिलिवरी चार्जेज पर GST मांगा गया है। HAL को रक्षा मंत्रालय से बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को 12 सुखोई Su-30MKI का ऑर्डर मिला है। ये 13500 करोड़ का बड़ा ऑर्डर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 13, 2024 पर 11:39 AM
Today's Big Stocks: जोमैटो, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और अशोक लीलैंड पर अनुज सिंघल से जाने ट्रेडिंग रणनीति
अशोक लेलैंड के तमिलनाडु स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन से ऑर्डर मिला है। कंपनी को 1475 BS-VI डीजल बसों के लिए 346 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है

Stock picks : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 300 अंक फिसलकर 24300 के नीचे आ गया है। बैंक निफ्टी भी गिरा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX 7 फीसदी चढ़ा है। मेटल शेयरों में जोरदार बिकवाली है। निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब दो फीसदी फिसला है। 4 फीसदी से ज्यादा गिरकर SAIL और NMDC वायदा के टॉप लूजर बने हैं। साथ ही हिंदुस्तान कॉपर,टाटा स्टील और JSW स्टील भी 3 फीसदी तक फिसले हैं।

UBS की निगेटिव रिपोर्ट के बाद बैंकिंग शेयरों में तेज गिरावट है। इंडसइड, एक्सिस और AU बैंक के टारेगेट घाटा दिए गए हैं। निफ्टी PSU बैंक INDEX करीब दो फीसदी गिरा है। फार्मा, ऑटो और रियल्टी में भी कमजोरी दिख रही है। हालांकि कमजोर बाजार में भी चुनिंदा डिफेंस शेयरों में मजबूती नजर आ रही है। रक्षा मंत्रालय से 12 सुखोई फाइटर जेट का ऑर्डर मिलने से HAL करीब एक फीसदी ऊपर है। रक्षा मंत्रालय ने अलग-अलग कंपनियों को 20 हजार करोड़ के ऑर्डर दिए हैं।

अब सवाल ये है कि इस माहौल में हमें किन शेयरों से सावधान रहने की जरूरत है और कहां बन सकता है जैसा। आपकी इसी मुश्किल को हल करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडीटर रोज लेकर आते हैं अपने बिग और स्पॉटलाइट स्टॉक्स आइए इन पर डालते हैं एक नजर।

आज के बिग स्टॉक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें