Stock picks : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 300 अंक फिसलकर 24300 के नीचे आ गया है। बैंक निफ्टी भी गिरा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX 7 फीसदी चढ़ा है। मेटल शेयरों में जोरदार बिकवाली है। निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब दो फीसदी फिसला है। 4 फीसदी से ज्यादा गिरकर SAIL और NMDC वायदा के टॉप लूजर बने हैं। साथ ही हिंदुस्तान कॉपर,टाटा स्टील और JSW स्टील भी 3 फीसदी तक फिसले हैं।