सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल का कहना है कि भारत फोर्ज, ABB, NMDC,रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयर टेल के शेयर आज फोकस में रहेंगे। भारत फोर्ज पर अमेरिका में क्लास 8 ट्रक ऑर्डर घटने से दबाव देखने को मिल सकता है। वहीं,ABB, NMDC,रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयर टेल के शेयरों में तेजी दिख सकती है।
