Get App

Big stocks : अनुज सिंघल के सुझाए इन शेयरों में जोरदार एक्शन, न चूके नजर

सीएनबीसी आवाज़ के मैनेजिंग अडिटर अनुज सिंघल का कहना है कि ABB आज का स्टॉक ऑफ द डे या दूसरे शब्दों में कहें तो आज की हीरो साबित हो सकता है। खराब नतीजों के आशंका में इस स्टॉक में जोरदार शॉर्ट बने थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 05, 2024 पर 10:18 AM
Big stocks : अनुज सिंघल के सुझाए इन शेयरों में जोरदार एक्शन, न चूके नजर
अनुज का कहना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर बेहद अहम सपोर्ट पर है। शेयर 100 WMA के सपोर्ट पर है। साथ ही यह मार्च 2020 की अहम ट्रेंडलाइन सपोर्ट पर है

सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल का कहना है कि भारत फोर्ज, ABB, NMDC,रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयर टेल के शेयर आज फोकस में रहेंगे। भारत फोर्ज पर अमेरिका में क्लास 8 ट्रक ऑर्डर घटने से दबाव देखने को मिल सकता है। वहीं,ABB, NMDC,रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयर टेल के शेयरों में तेजी दिख सकती है।

फोकस में भारत फोर्ज(रेड सिगनल)

अमेरिका में क्लास 8 ट्रक ऑर्डर घटे हैं। पिछले महीने के मुकाबले 6 फीसदी कम ऑर्डर मिले हैं। हालांकि इसमें सालाना आधार पर 2 फीसदी की बढ़त हुई है। अक्टूबर ऑर्डर त्योहारी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। पिछले 7 साल में अक्टूबर में औसतन 33,940 के ऑर्डर मिले हैं। एनालिस्ट का कहना है कि 2025 के लिए नए ट्रकों के ऑर्डर को लेकर कई फ्लीट सतर्क नजर आ रहे हैं। अमूमन अक्टूबर में पिछले महीने के मुकाबले बिक्री बढ़ती है। लेकिन इस बार इसका उल्टा हुआ है।

फोकस में ABB (ग्रीन सिगनल)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें