किरण मजूमदार शॉ की बायो-फार्मास्युटिकल कंपनी बायोकॉन लिमिटेड (Biocon Ltd) ने 16 जून को अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च कर दिया। इसकी मदद से कंपनी 4,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की तैयारी में है। फ्लोर प्राइस 340.20 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। शेयर बाजारों को बताया गया है कि कंपनी अपने विवेक के अनुसार इश्यू के फ्लोर प्राइस पर 5% से अधिक की छूट की पेशकश कर सकती है।