UP assembly elections:उत्तर प्रदेश के चुनावी समर में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत से बाजार को राहत की सांस लेने का मौका मिला है और इससे एक नई उम्मीद का संचार भी हुआ है। आज की इस जीत से तय हो गया है कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में लगतार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है। उत्तरप्रदेश के चुनावों को देश के आम चुनावों के लिए एक संकेत माना जाता है क्योंकि उत्तर प्रदेश देश का एक ऐसा राज्य है जो लोकसभा को सबसे ज्यादा सांसद देता है। सामान्य तौर पर देखने को मिलता है उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणामों का असर लोकसभा चुनाव पर भी देखने को मिलता है।