Stock Markets Black Monday: भारत समेत पूरे एशियाई शेयर बाजार में सोमवार 7 अप्रैल को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली, जिसे अब 'ब्लैक मंडे' के रूप में याद किया जा रहा है। इस भारी गिरावट की मुख्य वजह चीन की जवाबी कार्रवाई को माना जा रहा है, जिसने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति का पलटवार करते हुए उस पर 34% का भारी टैरिफ लगाया है। इससे अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर और गहराता नजर आ रहा है, जिससे पूरी दुनिया में मंदी आने का खतरा मंडरा रहा है।
