प्राइवेट इक्विटी ग्रुप ब्लैकस्टोन के सीईओ स्टीफन श्वार्जमैन ने इंडियन मार्केट के बारे में बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि इंडिया उनके लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला मार्केट है। उन्होंने कहा कि इंडिया में निवेश पर हर साल ग्रॉस आधार पर उन्हें 40 फीसदी रिटर्न मिलता है। मनीकंट्रोल को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने स्टॉक मार्केट और इनवेस्टमेंट को लेकर कई अहम बातें बताईं। इंडियन मार्केट में अपने निवेश की शुरुआत के बारे में भी उन्होंने बताया। ब्लैकस्टोर अमेरिकी पीई फर्म है। यह दुनिया की सबसे बड़ी पीई फर्मों में से एक है।
