Get App

Blackstone के सीईओ स्टीफन श्वार्जमैन ने इंडिया को बेस्ट मार्केट बताया, कहा-यह सालाना 40% रिटर्न देता है

प्राइवेट इक्विटी ग्रुप ब्लैकस्टोन के सीईओ स्टीव श्वार्जमैन ने कहा कि इंडिया में उनका रिटर्न ग्रॉस आधार पर सालाना करीब 40 फीसदी रहा है। इंडिया में स्टैबिलिटी और पॉलिटिकल लीडरशिप शानदार है। जब हमने शुरुआत की थी, तब से नियम काफी घटे हैं। इंडिया की आबादी काफी ज्यादा है, जिसमें युवाओं की ज्यादा हिस्सेदारी है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 12, 2025 पर 6:00 PM
Blackstone के सीईओ स्टीफन श्वार्जमैन ने इंडिया को बेस्ट मार्केट बताया, कहा-यह सालाना 40% रिटर्न देता है
ब्लैकस्टोन के सीईओ स्टीव श्वार्जमैन ने कहा कि भविष्य में ब्लैकस्टोन इंडिया में अपना कुल निवेश बढ़ाकर 100 अरब डॉलर तक करना चाहती है।

प्राइवेट इक्विटी ग्रुप ब्लैकस्टोन के सीईओ स्टीफन श्वार्जमैन ने इंडियन मार्केट के बारे में बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि इंडिया उनके लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला मार्केट है। उन्होंने कहा कि इंडिया में निवेश पर हर साल ग्रॉस आधार पर उन्हें 40 फीसदी रिटर्न मिलता है। मनीकंट्रोल को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने स्टॉक मार्केट और इनवेस्टमेंट को लेकर कई अहम बातें बताईं। इंडियन मार्केट में अपने निवेश की शुरुआत के बारे में भी उन्होंने बताया। ब्लैकस्टोर अमेरिकी पीई फर्म है। यह दुनिया की सबसे बड़ी पीई फर्मों में से एक है।

ब्लैकस्टोन ने 2005 में इंडिया में निवेश का ऐलान किया था

Stephen Schwarzman ने कहा, "जब हमने 2005 में इंडिया आने का फैसला किया तब हमने यहां 1 अरब डॉलर निवेश करने का ऐलान किया। लोग यह भूल सकते हैं कि 20 साल पहले पहले यह बड़ा अमाउंट था। हम सभी न्यूजपेपर्स ने इस खबर के अपने पहले पेज पर छापा था। हमने जो उम्मीद की थी उसके मुकाबले हम अब कई गुना बढ़ चुके हैं। इसकी वजह यह है कि यह देश ऑपरेट करने के लिए बहुत अच्छी जगह है।"

इंडिया में ब्लैकस्टोन का सालाना रिटर्न 40 फीसदी रहा है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें