Get App

Kolte Patil Developers में 14.3% हिस्सेदारी खरीदेगी Blackstone, शेयर 2% चढ़ा

Kolte Patil Developers Share Sale: प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट और मौजूदा स्टेकहोल्डर्स से शेयरों के बाद के अधिग्रहण के पूरा होने पर, BREP एशिया III इंडिया होल्डिंग कंपनी को कोल्टे पाटिल डेवलपर्स के प्रमोटर के रूप में क्लासिफाई किया जाएगा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Mar 13, 2025 पर 4:59 PM
Kolte Patil Developers में 14.3% हिस्सेदारी खरीदेगी Blackstone, शेयर 2% चढ़ा
कोल्टे पाटिल डेवलपर्स के शेयरों में 13 मार्च को तेजी है।

ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन, भारतीय रियल एस्टेट कंपनी कोल्टे पाटिल डेवलपर्स (Kolte Patil Developers) में 14.3 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए तैयार है। यह खरीद प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट रूट के माध्यम से होगी। अधिग्रहण ब्लैकस्टोन की एंटिटी BREP एशिया III इंडिया होल्डिंग कंपनी के माध्यम से किया जाएगा। समझौते के तहत, BREP एशिया III इंडिया होल्डिंग कंपनी कोल्टे पाटिल डेवलपर्स के 1.26 करोड़ या 1,26,75,685 इक्विटी शेयरों को सब्सक्राइब करेगी।

10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर को 329 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर जारी किया जाएगा। यह लेन-देन कुल 417.03 करोड़ रुपये या 417,03,00,365 रुपये का होगा। इसके अलावा, ब्लैकस्टोन ने कोल्टे पाटिल डेवलपर्स में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक ओपन ऑफर की भी घोषणा की है।

डील के बाद ब्लैकस्टोन के पास होगा जॉइंट कंट्रोल

प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट और मौजूदा स्टेकहोल्डर्स से शेयरों के बाद के अधिग्रहण के पूरा होने पर, BREP एशिया III इंडिया होल्डिंग कंपनी को कोल्टे पाटिल डेवलपर्स के प्रमोटर के रूप में क्लासिफाई किया जाएगा। इस कदम से ब्लैकस्टोन को अपने मौजूदा प्रमोटर्स के साथ कंपनी का जॉइंट कंट्रोल मिल जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें