ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन, भारतीय रियल एस्टेट कंपनी कोल्टे पाटिल डेवलपर्स (Kolte Patil Developers) में 14.3 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए तैयार है। यह खरीद प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट रूट के माध्यम से होगी। अधिग्रहण ब्लैकस्टोन की एंटिटी BREP एशिया III इंडिया होल्डिंग कंपनी के माध्यम से किया जाएगा। समझौते के तहत, BREP एशिया III इंडिया होल्डिंग कंपनी कोल्टे पाटिल डेवलपर्स के 1.26 करोड़ या 1,26,75,685 इक्विटी शेयरों को सब्सक्राइब करेगी।
