Get App

फीकी लिस्टिंग के बावजूद BlueStone के इन निवेशकों को मिला 11 गुना रिटर्न, तो ये अभी घाटे में

BlueStone Shares: घाटे में चल रही और रॉकेट की स्पीड से लगातार बढ़ रहे कर्ज वाली कंपनी ब्लूस्टोन ज्वैलरी के शेयरों की एक कारोबारी दिन पहले फीकी एंट्री हुई थी। आईपीओ निवेशकों को खास रिस्पांस तो नहीं मिला लेकिन आईपीओ से पहले कंपनी में पैसे लगाने वालों में कुछ निवेशकों को 11 गुना तक रिटर्न मिला तो कुछ अभी भी फायदे में नहीं है। डिटेल्स में पढ़ें

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 20, 2025 पर 11:31 AM
फीकी लिस्टिंग के बावजूद BlueStone के इन निवेशकों को मिला 11 गुना रिटर्न, तो ये अभी घाटे में
BlueStone Shares: ब्लूस्टोन ब्रांड के तहत गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम और जड़ाऊ ज्वैलरी बनाने वाली ब्लूस्टोन ज्वैलरी की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग निवेशकों के लिए मिली-जुली रही।

BlueStone Shares: ब्लूस्टोन ब्रांड के तहत गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम और जड़ाऊ ज्वैलरी बनाने वाली ब्लूस्टोन ज्वैलरी की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग निवेशकों के लिए मिली-जुली रही। आईपीओ खुलने से पहले पैसे लगाने वाले निवेशकों के लिए रिटर्न खट्ठा-मीठा रिटर्न रहा। शुरुआती निवेशकों में शुमार निवेशकों को भारी-भरकम रिटर्न मिला तो जिन्होंने पिछले साल 2024 के फंडिंग राउंड में इसमें पैसे लगाए थे, वह तो घाटे में हैं। ध्यान दें कि कुछ निवेशकों ने लिस्टिंग के दिन बिकवाली कर तगड़ा मुनाफा हासिल किया तो कुछ ने बिकवाली भले न की हो लेकिन पोर्टफोलियो में होल्डिंग हल्की जरूर हुई है। लिस्टिंग के दिन यानी 19 अगस्त तो इसके शेयर बीएसई पर ₹546 पर बंद हुए थे। आईपीओ के तहत शेयर ₹517 के भाव पर जारी हुए हैं।

ब्लूस्टोन की लिस्टिंग के दिन एस्सेल (Accel), कलारी कैपिटल (Kalaari Capital), ईवीकैप वेंचर्स (IvyCap Ventures), और आयरन पिलर (Iron Pillar) ने तो तगड़ा मुनाफा बुक किया तो दूसरी तरफ हालिया फंडिंग राउंड के तहत पैसे लगाने वाले Peak XV Partners, प्रोसुस (Prosus), स्टेडव्यू कैपिटल (Steadview Capital), और थिंक इंवेस्टमेंट्स (Think Investments) की होल्डिंग अभी घाटे में है।

प्री-आईपीओ निवेशकों में कौन घाटे में?

मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन (Tracxn) पर मौजूदा शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक प्रोसुस के पास अभी ब्लूस्टोन में 4% से अधिक हिस्सेदारी है। 19 अगस्त को ब्लूस्टोन के क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से ब्लूस्टोन का मार्केट कैप ₹8,262 करोड़ है यानी कि प्रोसुस के पास इसके ₹355 करोड़ के शेयर हैं। इसके अलावा इंफो ऐज वेंचर्स की 2-3% होल्डिंग करीब ₹198 करोड़ और लंदन की स्टेडव्यू की 1% से कम हिस्सेदारी की वैल्यू करीब ₹81 करोड़ की है। अमेरिका की थिंक इंवेस्टमेंट्स की होल्डिंग 1% से थोड़ी अधिक है जिसकी वैल्यू करीब ₹85 करोड़ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें