BlueStone Shares: ब्लूस्टोन ब्रांड के तहत गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम और जड़ाऊ ज्वैलरी बनाने वाली ब्लूस्टोन ज्वैलरी की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग निवेशकों के लिए मिली-जुली रही। आईपीओ खुलने से पहले पैसे लगाने वाले निवेशकों के लिए रिटर्न खट्ठा-मीठा रिटर्न रहा। शुरुआती निवेशकों में शुमार निवेशकों को भारी-भरकम रिटर्न मिला तो जिन्होंने पिछले साल 2024 के फंडिंग राउंड में इसमें पैसे लगाए थे, वह तो घाटे में हैं। ध्यान दें कि कुछ निवेशकों ने लिस्टिंग के दिन बिकवाली कर तगड़ा मुनाफा हासिल किया तो कुछ ने बिकवाली भले न की हो लेकिन पोर्टफोलियो में होल्डिंग हल्की जरूर हुई है। लिस्टिंग के दिन यानी 19 अगस्त तो इसके शेयर बीएसई पर ₹546 पर बंद हुए थे। आईपीओ के तहत शेयर ₹517 के भाव पर जारी हुए हैं।