L&T TECH के नतीजे मिलेजुले रहे हैं। कमजोर पहली तिमाही के मुकाबले दूसरी तिमाही में आय में बढ़त देखने को मिली है। हालांकि मार्जिन में हल्का दबाव दिखा है। कंपनी का मुनाफा भी अनुमान से कम बढ़ा है। कंपनी की कॉन्सटेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 8-10 फीसदी पर बरकरार है। वित्त वर्ष 2025 के लिएEBIT मार्जिन गाइडेंस 17-18 फीसदी पर है। बड़ी डील और इंपैनलमेंट एग्रीमेंट से दूसरी तिमाही में फायदा हुआ है। AI में डील ग्रोथ अच्छी रही है। क्लाइंट्स से चर्चा पॉजिटिव रही है। कंपनी ने दूसरी तिमाही में 2 करोड़ डॉलर की 2 और 1 करोड़ डॉलर की 4 बड़ी डील जीती है। कंपनी के नतीजों और आगे के आउटलुक पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े इसके MD & CEO अमित अमित चड्ढा (Amit Chadha)।
